“राज्य स्थापना दिवस पर संत समाज ने दी मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं, बोले—धामी के नेतृत्व में धर्म और विकास साथ-साथ बढ़ रहे हैं आगे..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून/हरिद्वार: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में संत समाज की गरिमामयी उपस्थिति रही। संतों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें माता की चुनरी ओढ़ाकर और मां गंगा की प्रतिमा भेंट कर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज, निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज और परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि मौजूद रहे।
संतों ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में धर्म, योग और पर्यटन को नई पहचान मिली है। स्वामी राजराजेश्वराश्रम ने कहा कि देवभूमि की संस्कृति को संरक्षण देना प्रदेश सरकार की बड़ी उपलब्धि है। स्वामी कैलाशानंद गिरि ने मुख्यमंत्री को युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया, जबकि श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने विकास योजनाओं की सराहना की।मुख्यमंत्री धामी ने संत समाज का आभार जताते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद ही राज्य की सबसे बड़ी शक्ति है। संतों ने आश्वासन दिया कि हरिद्वार कुम्भ-2027 को भव्य और विश्व-स्तरीय आयोजन बनाने में वे सरकार के साथ मिलकर कार्य करेंगे। इस दौरान बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण, जया किशोरी, डॉ. कुमार विश्वास सहित अनेक प्रतिष्ठित संत-महात्मा भी उपस्थित रहे।



