विश्व हेपेटाइटिस दिवस अधिवक्ताओं ने किया रक्तदान, कारागार में बंदियों की हुई जांच..
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की नेक पहल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड, नैनीताल के निर्देश और जिला जज व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार नरेंद्र दत्त के आदेशानुसार, सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के तत्वावधान में स्वराज फाउंडेशन के सहयोग से विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर एक दिवसीय रक्तदान व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर जिला बार एसोसिएशन हरिद्वार के बार कक्ष में आयोजित हुआ, जहां अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। इस दौरान 15 अधिवक्ताओं ने रक्तदान किया और हेपेटाइटिस की जांच कराई। शिविर में मौजूद चिकित्सा विशेषज्ञों ने हेपेटाइटिस के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त, जिला कारागार हरिद्वार में भी चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें बंदियों की हेपेटाइटिस की जांच की गई। कारागार प्रशासन और चिकित्सा टीम ने मिलकर शिविर को सफल बनाया।
कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभा रहीं सचिव/सिविल जज (सीनियर डिवीजन), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार सिमरनजीत कौर ने रक्तदान करने वाले अधिवक्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों का आभार जताया।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नमित शर्मा, सचिव सतीश चौहान, एडवोकेट कुलदीप सिंह, एडवोकेट राजकुमार चौहान, एडवोकेट कुलवंत सिंह चौहान, एडवोकेट रमन सैनी, एडवोकेट अरविंद कुमार श्रीवास्तव सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।
शिविर का उद्देश्य अधिवक्ताओं और बंदियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हेपेटाइटिस जैसे गंभीर रोगों से बचाव के लिए समय पर जांच को प्रोत्साहित करना रहा। आयोजन विधिक सेवा प्राधिकरण की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।