
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️रुड़की
——————————-
गौकशी में एक गिरफ्तार, तीन फरार…
रूड़की: गौवंश संरक्षण स्क्वायड टीम ने गौकशी कर रहे एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि 3 आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। मामला कोतवाली सिविल लाइन के ग्राम जौरासी का है। एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया की गौवंश संरक्षण स्क्वायड को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव जौरासी स्थित एक गन्ने के खेत में दानिश, आसिफ, निजाम व आलिम निवासीगण जौरासी गौकशी कर रहे है। इस सूचना पर टीम ने मौके पर छापा मारा, जहा से आरोपी दानिश को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि आसिफ, निजाम व आलिम फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस टीम के प्रभारी आशीष कुमार ने आरोपियों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर मौके से 280 किलो गौमांस और 3 छुरियां बरामद की है।
————————————-
उदयपुर की घटना के बाद भाजपा नेता ने भी जताया खतरा..
रूड़की: भाजपा नेता ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी, पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। मामला कोतवाली गंगनहर के मौहल्ला गीतांजली विहार का है। घटना की बाबत कोतवाल ऐश्वर्या पाल ने बताया कि भाजपा नेता गौरव त्यागी का कहना है कि उसने पिछले दिनों भाजपा की निलंबित नेता नुपूर शर्मा के समथर्न में इंटरनेट मीडिया पर कुछ पोस्ट डाली थी। इसके बाद से उसे कई नम्बरों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। भाजपा नेता ने पुलिस को तहरीर देकर जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।