राशन डीलर से मांगे एक लाख, चैनल हैड पर मुकदमा……..
: सूचना के अधिकार का दुरुपयोग करने का आरोप..
हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक राशन डीलर को ब्लैकमेल कर एक लाख रुपये की मांग करने के आरोप में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक कथित न्यूज चैनल हैड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जनपद में ऐसे मामले लगातार सामने आने पर एसएसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के गांव पूरणपुर निवासी संजय कुमार ने ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ज्वालापुर के मौहल्ला कैथवाडा निवासी वीरपाल सिंह ने खुद को 3 आंख न्यूज टीवी का उत्तराखंड हैड बताकर उसकी दुकान पर 28 अगस्त को एक लाख रुपये की मांग की थी। पैसे न देने पर वीरपाल ने उसकी दुकान पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बहादराबाद का निरीक्षण भी करवाया था। आरोप है कि वीरपाल ने एक लाख रुपये देकर मामले को रफा-दफा करने की बात कही। संजय ने रुपया देने से मना किया तो जान से मारने की धमकी भी दी। संजय ने आरोप लगाया कि वीरपाल सिंह सूचना के अधिकार का दुरुपयोग करते आस पास के क्षेत्र में उगाही करता है। पुलिस में सुनवाई न होने पर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।