
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: डामकोठी में ठहराने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। एक सैन्य अधिकारी समेत कई व्यक्तियों से ऑनलाइन ठगी हो गई। डामकोठी के व्यवस्थाधिकारी और व्यवस्थापक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत और एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। मायापुर में गंगा के स्कैप चैनल के बगल में बनी अंग्रेजी शासनकाल की खूबसूरत डामकोठी में ठहरना वीआइपी और वीवीआईपी की पहली पसंद रहती है। इसका संचालन राज्य संपत्ति विभाग करता है। डामकोठी के लिए बुकिंग राज्य सम्पत्ति विभाग या जिलाधिकारी हरिद्वार के कार्यालय में होती है। डामकोठी के व्यवस्थाधिकारी गिरधर प्रसाद बहुगुणा और व्यवस्थापक दीपक नैथानी ने पुलिस अधिकारियों को फर्जीवाड़े की एक शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि सैन्य अधिकारी विकास श्रीवास्तव निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश ने डामकोठी में ठहरने के लिए आनलाइन बुकिंग थी। बकायदा उपलब्ध कराए गए दो मोबाइल फोन नंबरों में यूपीआई की मदद से करीब 4800 रुपए भी दिए थे। इसके बाद मोबाइल फोन नंबरों पर संपर्क करने पर कोई बात नहीं हो सकी। विकास श्रीवास्तव का आरोप है कि डामकोठी में ठहराने के नाम पर आमजन को ठगा जा रहा है। दोनों अधिकारियों ने विकास श्रीवास्तव की शिकायत का हवाला देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।