उत्तराखंड

चारधाम श्रद्धालुओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निकले फर्जी, नोएडा, गाजियाबाद व हरिद्वार की ट्रैवल्स एजेंसियों पर मुकदमें दर्ज..

ऋषिकेश में चेकिंग के दौरान पकड़े गए तीन फर्जीवाड़े, श्रद्धालुओं की पुलिस प्रशासन ने की आगे की व्यवस्था, धरपकड़ के लिए टीमें रवाना..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चारधाम यात्रा के दौरान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रद्धालुओं से बड़े पैमाने पर ठगी की जा रही है। बुधवार को ऋषिकेश में पुलिस की चेकिंग के दौरान फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी के तीन मामले सामने आए हैं।

फाइल फोटो

जिनमें झारखंड, हैदराबाद, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, दिल्ली, कर्नाटका आदि राज्यों को रजिस्ट्रेशन की फर्जी पर्ची देकर धोखाधड़ी का शिकार बना दिया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह के निर्देशों पर पुलिस प्रशासन ने इन सभी श्रद्धालुओं के लिए आगे की यात्रा की व्यवस्थाएं कराई।

फाइल फोटो: मुकदमा दर्ज

साथ ही पीड़ित श्रद्धालुओं की शिकायत पर नोएडा, गाजियाबाद व हरिद्वार की ट्रैवल्स एजेंसियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से तीन मुकदमें दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

फाइल फोटो: अजय सिंह (पुलिस कप्तान देहरादून)

पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस टीमें भी श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी करने वाली एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रवाना हो गई हैं। धोखाधड़ी का शिकार होने के बावजूद यात्रा संपन्न कराने और आरोपियों के खिलाफ एक्शन होने पर श्रद्धालुओं ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी की सराहना की।
—————————————-
केस नंबर एक…..ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित रजिस्ट्रेशन चेकिंग सेंटर पर वाहनों की चेकिंग के दौरान झारखंड व अलग-अलग स्थानों से आए यात्रियों के छह सदस्यीय दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेक करने पर फर्जी पाए गए। जिसमे तारीखों में कूटरचना कर उन्हें बदला गया था।

फाइल फोटो

पूछताछ करने पर प्रिया कुमारी सिंह निवासी मल्टी लक्सेरिया सिटी बोकारो झारखंड ने बताया कि उन्होंने 65 हजार रुपये में नोएडा स्थित Explore Raahein Travel एजेंसी के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। ट्रैवल एजेंसी में कार्यरत मोहित रोहिला व अन्य लोगों ने 22 मई से 25 मई के बीच एक धाम दर्शन के लिए दिल्ली से वाहन के माध्यम से ऋषिकेश भिजवाया था।

फाइल फोटो

मोहित रोहिला की ओर से व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराई गई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कॉपी भी चेकिंग सेंटर पर फर्जी पाई गई।
—————————————-
केस नंबर दो…….ऋषिकेश क्षेत्र में बनाये गये अस्थाई चेकिंग सेन्टर में हैदराबाद, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, दिल्ली, कर्नाटका व अन्य राज्यों 19 सदस्यीय दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी फर्जी निकले। यात्रियों ने बताया कि गूगल के माध्यम से ऑनलाइन Trippy Baba टूर कम्पनी के जरिये केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए 19 लोगो का टूर बुक कराया।

फाइल फोटो

जिसकी एवज में उन्होंने 01 लाख 70 हजार रू0 का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कम्पनी को किया गया था। कम्पनी के प्रतिनिधियों तरूण वशिंका, श्रुति व अन्य ने उनसे सम्पर्क कर धाम के दर्शन के लिए 23 मई की तारीख दी थी। दल के सदस्य सिन्चन भट्टाचार्य की तहरीर पर Trippy Baba टूर कम्पनी, गाजियाबाद के विरूद्व धारा 420, 468, 120 बी भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर टीम को कार्रवाई के लिए रवाना कर दिया गया।
—————————————-
केस नंबर तीन……

फाइल फोटो

ऋषिकेश में ही चेकिंग के दौरान महाराष्ट्र से आए यात्रियों के 30 सदस्यीय दल (16 पुरुष, 14 महिलाएं) का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी फर्जी पाया गया। जिनमें तारीखों की कूटरचना कर उन्हें बदला गया था। यात्री सागर नेमिनाब मगड़म, निवासी कोल्हापुर महाराष्ट्र ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार की कोनार्क ट्रैवल्स से 21 मई से 30 मई तक दो धामों की यात्रा के लिए 01 लाख 65 हजार रू० का भुगतान किया गया था।

फाइल फोटो

उन्हें दो धाम दर्शन के लिये व्हाटशएप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पी0डी0एफ0 उपलब्ध करायी गयी थी, ऋषिकेश आकर हमें जानकारी मिली कि फर्जी तरीके से हमारे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बनाया गया था। इस सम्बंध में सागर नेमिनाब मगड़म ने ट्रैवल्स एजेन्सी के विरूद्व धारा 420, 468, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। कार्रवाई के लिए टीम हरिद्वार भेजी गई।
—————————————-

फाइल फोटो: अजय सिंह (पुलिस कप्तान देहरादून)

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की शिकायतों पर ऋषिकेश कोतवाली में अलग-अलग तीन मुकदमें दर्ज कर लिए गए हैं। तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर कार्रवाई के लिए रवाना कर दिया गया है। श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी करने वालों को किसी सूरत बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी अजय सिंह ने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि रजिस्ट्रेशन करते समय पूरी तरह सतर्क और सावधान रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!