अपराधहरिद्वार

ऑनलाइन “दूल्हा ढूंढने के चक्कर में युवती ने गंवाए 56 हजार….

: हमसफ़र पाने के लिए "शादी डॉट कॉम पर डाला था बायोडाटा..

इस खबर को सुनिए

जगदीश शर्मा “देशप्रेमी
पंच👊नामा- रुड़की: शादी डॉट कॉम पर हमसफ़र की तलाश में एक युवती ठगी का शिकार हो गई। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है।

मामला रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमनगर का है। कॉलोनी निवासी एक युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पहले उसमें शादी डॉट कॉम पर हमसफ़र की तलाश के लिए अपना बायोडाटा डाला था, जिसके बाद उसके नम्बर पर एक युवक का फोन आया, और उसने अपने आपको दिल्ली निवासी बताते हुए अमेरिका में नौकरी करने की बात कही, और कहा कि वह अभी अमेरिका में है जब वापस आएगा तो मुलाकात करेगा, कुछ दिन तक दोनों में बाते चलती रही और एक दिन युवक ने बताया कि वह मुम्बई एयरपोर्ट पर आगया है लेकिन उसका पैसा सामान एयरपोर्ट पर पकड़ा गया ज़िस कारण उसे कुछ पैसों की ज़रूरत है, युवती उसकी बातों में आगई और बताए नम्बर पर 56 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए, कुछ देर बाद युवती ने संपर्क करना चाहा तो फोन बंद आया, जब लगातार फोन बंद आता रहा तो युवती को ठगी का एहसास हुआ, पीड़ित युवती ने पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!