विधवा, वृद्धा और विकलांग पेंशन के आवेदन फार्म पर निवर्तमान पार्षद ही कर सकेंगे हस्ताक्षर..
स्वामी यतीश्वरानंद के हस्तक्षेप और निवर्तमान पार्षद अनुज सिंह के प्रयास से जिले के हजारों लोगों को मिली बड़ी राहत..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नगर निगम बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने के चलते पेंशन फॉर्म पर हस्ताक्षर के लिए सरकारी दफ्तर में भटक रहे फरियादियों को बड़ी राहत मिली है। ज्वालापुर गोल गुरुद्वारा वार्ड से निवर्तमान पार्षद व भाजपा नेता अनुज सिंह ने आमजन से जुड़ी समस्या पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के सामने रखी।
स्वामी यतीश्वरानंद ने तत्काल जिला समाज कल्याण अधिकारी से संबंध में वार्ता की और आमजन को हो रही समस्या से अवगत कराया। निवर्तमान पार्षद अनुज सिंह के प्रयास और स्वामी यतीश्वरानंद के हस्तक्षेप से आखिरकार विभाग में निवर्तमान पार्षदों के अनुमोदन पर ही पेंशन आवेदन पत्र को स्वीकृत करने की हरी झंडी दे दी। इस फैसले से विधवा, वृद्धा और विकलांग पेंशन के लिए परेशान घूम रहे जिले भर के हजारों लोगों को राहत मिली है।नगर निकायों का कार्यकाल करीब आठ माह पहले पूरा हो चुका है। अगला बोर्ड गठित होने तक निकायों की जिम्मेदारी प्रशासकों को सौंपी गई है। समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन के लिए स्थानीय पार्षद व सभासद का अनुमोदन जरूरी होता है। लेकिन बोर्ड कार्यकाल पूरा होने के बाद समाज कल्याण विभाग ने ऐसे आवेदन पत्रों पर निवर्तमान पार्षदों के बजाय नगर निगम अधिकारियों के हस्ताक्षर कराकर लाने का फरमान सुना दिया।
जिससे लोग नगर निगम और नगर पालिकाओं के दफ्तर भटक रहे हैं, लेकिन अधिकारी इस काम को गैर जरूरी समझते हुए गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिस कारण हजारों की संख्या में पात्र लोग पेंशन के इंतजार में महीनों से इधर-उधर भटक रहे हैं। जानकारी मिलने पर निवर्तमान पार्षद अनुज सिंह शुक्रवार को वेद मंदिर आश्रम पहुंचे और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को पूरी समस्या से अवगत कराया।
स्वामी यतीश्वरानंद ने तत्काल जिला समाज कल्याण अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की और आमजन की समस्या बताते हुए इस प्रक्रिया को सरल करने के निर्देश दिए। इसके बाद समाज कल्याण विभाग ने स्वामी यतीश्वरानंद को आश्वस्त किया कि पूर्व की तरह निवर्तमान पार्षद के अनुमोदन पर ही पेंशन आवेदन पत्र स्वीकार कर लिया जाएगा। राह आसान होने पर पेंशन के चक्कर में भटक रहे लोगों ने स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताते हुए निवर्तमान पार्षद अनुज सिंह को धन्यवाद कहा।