हरिद्वार

ग्रामीणों को क्षतिग्रस्त सड़को से मिलेगी निजात: किरण चौधरी..

जिलापंचायत अध्यक्ष व जिलापंचायत सदस्य ने फीता काटकर किया सड़क निर्माण का शुभारंभ..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा व पदार्था में जिलापंचायत अध्यक्ष व जिलापंचायत सदस्या ने सड़को का फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिलापंचायत निधि से इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान जिलापंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। हरिद्वार जिलापंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी व जिलापंचायत सदस्य दर्शना ने गांव धनपुरा व पदार्था में फीता काटकर सड़कों का शुभारम्भ किया। बताया जा रहा है कि इन सड़कों को जिलापंचायत निधि से बनवाया जा रहा है। ग्रामीण गोपी, मुंसी, शाहिद, रामकुमार, दिलशाद, जीशान, गुलशन अंसारी, बबलू, सुनील, शमशाद, रहमान, रवि, निशार अहमद, कुलदीप सिंह, भविर सिंह, मांगेराम, साजिद अली, कुर्बान ने बताया क्षेत्र में अधिकांश सड़के पिछले कई वर्षों से टूटकर गढ्ढो में तब्दील हो चुकी है। सड़क में निकले नुकीले पत्थर ग्रामीणों व राहगीरों के लिये घातक साबित हो रहे है। इन सड़कों का निर्माण होने से लोगों को परेशानी से छुटकारा मिलेगा। साथ ही दुर्घटनाओं पर भी ब्रेक लगेगा। क्षतिग्रस्त सड़क के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती थी, सड़क बनने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। सड़क के शुभारंभ के बाद किरण चौधरी व दर्शना ने लोगों से मिलकर उनकी अन्य समस्याओं को जाना। उंन्होने कहा की क्षेत्र मे जितनी भी सड़क टूटी है उन्हें बनाने का कार्ये किया जा रहा है। इस दौरान गोपी चंद, सकील मुंसी, शाहिद, ईशम सिंह, रमेश कुमार, अमरजीत, सूरज मल, आशु, शरफराज, मुकेश आदि कार्येकर्ताओ के साथ ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!