राजनीतिहरिद्वार

जिताऊ प्रत्याशियों को ही मिलेगा टिकट..

कश्यप सम्मेलन में पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने स्पष्ट की स्थिति..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-रुड़की: विधानसभा चुनाव का अखाड़ा पूरी तरह से जम चुका है, राजनीतिक दल चुनावी अखाड़े में दो-दो हाथ करने को बेताब है। दलों ने नेता चुनावी जमीन को सींचकर वोटों की फसल तैयार करने में लगे है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जनपद हरिद्वार के एक दिवसीय दौरे पर रहे जहा विभिन्न कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की। भगवानपुर में आयोजित कश्यप समाज सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे हरीश रावत ने समाज के लोगों का आभार प्रकट किया, और समाज को साथ लेकर चलने का आश्वासन दिया। रावत ने कहा सभी समाज के लोगो मे कांग्रेस के प्रति भारी उत्साह है, लोगो ने मन बना लिया है कि इस बार जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेकेंगे और जनसरोकारी कांग्रेस की सरकार को सत्ता पर काबिज करेंगे। इसके साथ ही रावत ने भाजपा पर भी हमला बोला।

भगवानपुर में कश्यप समाज की ओर आयोजित सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग आकर सभी समाज के लोग कांग्रेस की तरफ आस भरी निगाहों से देख रहे है, कांग्रेस हमेशा सबको साथ लेकर चली है। उन्होंने बताया कश्यप सम्मेलन के बाद वह लक्सर में आयोजित सैनी सम्मेलन में शिरकत करेंगे उसके बाद ढंढेरा में कांग्रेस का वीर शहीद सम्मान कार्यक्रम है उसमें भी वह शिरकत करेंगे।

इसके साथ ही तेलीवाला में प्रजापति समाज के लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे है उसमें भी वह उनको मुबारकबाद पेश करने के लिए हाजिर होंगे। हरीश रावत ने टिकट को लेकर कहा कि पार्टी गहराई से समन्वय कर रही है जो जिताऊ और काम करने वाले प्रत्याशी है उन्हें ही मौका दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!