
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा-रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की बेरहमी से पिटाई का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे लाठी डंडों से लैस कई लोग एक युवक पर टूट पड़ते है और जमकर हमला बोल देते है। हमले में युवक को गंभीर चोटें आई है, जिसका इलाज रुड़की के निजी अस्पताल में किया जा रहा है। उधर पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक रुड़की के बलेलपुर निवासी तालिब पुत्र जिंदा हसन किसी काम से रुड़की रामनगर आया हुआ था, जैसे ही तालिब एक दुकान पर पहुचा तो तभी कुछ लोग लाठी डंडे लेकर पहुँच गए, और तालिब पर हमला बोल दिया। इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई, हमले में तालिब को गम्भीर चोटें आई हैं, जिसके बाद तालिब के परिजन और पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रैफर कर दिया गया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमे पूरा माजरा दिखाई पड़ रहा है। घायल के परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते ये हमला किया गया है, और आरोपी बार बार धमकियां भी दे रहे थे, प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया गया है। वही पीड़ित परिवार की ओर से गंगनहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है सीसीटीवी फुटेज और अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।