पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार में रिकवरी एजेंटों की गुंडागर्दी जारी है। दिल्ली देहरादून हाईवे पर अब बाइक सवार युवक रिकवरी एजेंट की गुंडागर्दी का शिकार बने हैं। एजेंटों ने बाइक सवार दो युवकों को रोक लिया और उनका जमकर पीटा।
इसके बाद उनकी गाड़ी लूट ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
लगातार सामने आ रही मारपीट और छीनाझपटी की घटनाओं को लेकर बड़ा सवाल ये है कि रिकवरी एजेंटों को हरिद्वार में आखिर गुंडागर्दी की छूट किसने दी हुई है। इन घटनाओं से कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
हरिद्वार में पिछले कुछ समय से फाइनेंस कंपनी के गुर्गों की गुंडागर्दी चरम पर है। यहां तक की दिल्ली पुलिस की एक टीम को भी रिकवरी एजेंट की फौज अपनी गुंडागर्दी का शिकार बन चुकी है। हैरानी की बात यह है कि दिल्ली पुलिस के मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।
ताजा मामला बाइक सवार दो युवकों से जुड़ा है। हाईवे पर रिकवरी एजेंट की एक टीम ने बाइक सवार दोनों युवकों को रोक लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए उनके साथ गाली गलौज की गई और थप्पड़ लात व घूंसों से मारपीट की गई।
कुछ राहगीरों ने अपने मोबाइल से इस घटना को कैद किया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर साफ़ पता चल रहा है कि रिकवरी एजेंट कितने दुस्साहस के साथ खुलेआम लोगों के साथ मारपीट और लूट जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
ऐसे मामले हर दूसरे दिन सामने आ रहे हैं लेकिन कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जिससे इनके हौसले बुलंद हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि रिकवरी एजेंट को गुंडागर्दी का लाइसेंस आखिर किसने दिया है…??
—————————————
कई रजिस्टर्ड अपराधी सक्रिय…..
रिकवरी एजेंट की भीड़ में कई रजिस्टर्ड अपराधी भी सक्रिय बताये जाते हैं। इनमें कुछ लोकल युवा शामिल हैं तो कुछ पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बुलाए गए छुटभैये कमान संभाल रहे हैं। एक तरफ बाहरी लोगों का सत्यापन चल रहा है, दूसरी तरफ पड़ोसी राज्यों से आए हुए लोग खुलेआम सड़क पर गुंडागर्दी कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठने स्वाभाविक हैं।