तैयारियों की खुली पोल, बारिश से बचने को भटकते नजर आए जायरीन….
जायरीनों की संख्या बढ़ने से पहले ही धराशायी हुई व्यवस्थाएं...
(पिरान कलियर:उर्स स्पेशल-10)
पिरान कलियर: साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले की व्यवस्थाएं कितनी चाक चौबंद हैं, मामूली बारिश ने इसकी सारी पोल खोलकर रख दी।
दूर-दराज से आए जायरीन बारिश से बचने के लिए इधर से उधर भटकते रहे। हाल यह है कि दो दिन बाद ईद मिलादुन्नबी यानि उर्स का मुख्य दिन है, लेकिन जायरीन खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं।
आस्था की नगरी पिरान कलियर स्थित हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का उर्स शुरू हुए करीब 10 दिन हो गए है। सोमवार और मंगलवार को उर्स की मुख्य रस्में अदा की जाएगी, उर्स को लेकर प्रशासन ने माकूल इंतेजाम किए है लेकिन अचानक से मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शुरू हुई बारिश ने सारा खेल बिगाड़कर रख दिया।
दरगाह कार्यालय के सामने जायरिनों के लिए टैंट लगाया गया है, इसके अलावा जायरिनों के ठहरने के लिए रैनबसेरा, मुसाफिर खाना आदि स्थान चिन्हित है लेकिन बिडम्बना ये है कि मुसाफिर-खाने को इन दिनों स्टोर खाना बनाया हुआ है जिसमे दरगाह की चादरें सड़ रही है।
यहां जायरिनों के ठहरने का कोई इंतेजाम नही है, दूसरी ओर रैनबसेरे पर शरारती तत्वों का डेरा है, रैनबसेरे में नशेड़ियों के इर्द गिर्द कोई भी परिवार इसमें ठहरना नही चाहते। ऐसे में बारिश का हाई अलर्ट जायरिनों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है।