अपराधहरिद्वार

“ऑपरेशन कालनेमि में ढोंगी बाबाओं की शामत, कलियर पुलिस ने पकड़े 20 वेषधारी ‘कालनेमि..

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाया जा रहा विशेष अभियान..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
रुड़की: पिरान कलियर, साबिर पाक की दरगाह होने के कारण देश–विदेश से आने वाले लाखों जायरीनों का विश्व–प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। धार्मिक आस्था और लगातार बढ़ती भीड़ के चलते यहां बाहरी राज्यों से भी कई लोग पहुंचते रहते हैं। इसी बीच फर्जी वेषधारी बाबा भी क्षेत्र में सक्रिय दिखाई दे रहे थे, जो बिना किसी धार्मिक पहचान के बाबा का रूप धरकर दरगाह क्षेत्र में घूम रहे थे।प्रदेशभर में चल रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ऑपरेशन कालनेमी’ अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार कलियर थाना पुलिस ने सोमवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे 20 वेषधारी फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार ये सभी व्यक्ति अलग–अलग राज्यों से आकर बाबा का भेष धरकर दरगाह परिसर और आसपास मंडराते पाए गए।थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई….
थाना पिरान कलियर पुलिस टीम ने गश्त व सत्यापन के दौरान इन सभी व्यक्तियों को हिरासत में लिया। जांच में इनके पास किसी भी प्रकार की धार्मिक पहचान, स्थानीय सत्यापन या वैध उद्देश्य का अभाव पाया गया। पुलिस ने सभी को धारा 172(2) BNSS के तहत गिरफ्तार कर थाने लाकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार व्यक्ति उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और गुजरात सहित कई राज्यों के निवासी हैं।

गिरफ्तार 20 बेहरुपी बाबा….
मुशी सरफराज पुत्र रहमान, जिला पचमाल (गुजरात)
अमीर अहमद पुत्र अब्दुल हमीद, मुरादाबाद (उ.प्र.)
मोहम्मद ईशा पुत्र मोहम्मद गादीस, अजमेर (राजस्थान)
नजीर अहमद पुत्र रियासत अली, बनारस (उ.प्र.)
मोहन कुमार पुत्र भोला सैनी, पश्चिम बिहार, दिल्ली
समीम अंसारी पुत्र लुकमान, दक्षिणी दिल्ली
जमील पुत्र मोहम्मद करीमा, फरीदाबाद (हरियाणा)
मोहम्मद अली पुत्र जमीलूद्दीन, देहरादून
सैय्यद इमरान मियां पुत्र सैय्यद मौला मियां, पिरान कलियर
नजीर अहमद पुत्र कबीर अहमद, अलीगढ़ (उ.प्र.)
सीताराम पुत्र रामविरिच, पलामू (झारखंड)
मोहम्मद शौकिन पुत्र नत्थू साह, कैराना (शामली)
मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मोहम्मद अब्दुल रज्जाक, स्याल्दा (प. बंगाल)राज पुत्र जय भगवान, बागपत (उ.प्र.)
इकबाल पुत्र मीनार अली, अजमेर (राजस्थान)
अखिलेश पुत्र वीरपाल, मैनपुरी (उ.प्र.)
आलम अंसारी पुत्र कुर्बान, बेतिया (बिहार)
मोहम्मद जलानी पुत्र मोहम्मद इदरिश, दरभंगा (बिहार)
अब्दूल उद्दस पुत्र जुनैद अली, मालदा (प. बंगाल)
महाकाल बाबा पुत्र भुटाए, बनारस (उ.प्र.)
पुलिस टीम…..
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार
व0उ0नि0 बबलू चौहान
हे0का0 सोनू कुमार
हे0का0 रविन्द्र बालियान
हो0गा0 अकित कुमार
पीआडी मुनेश कुमार
पीआडी पप्पू कुमार
म0हो0गा0 मोहिनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!