
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर जनआस्था से खिलवाड़ करने वाले बहरूपियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत हरिद्वार पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए विभिन्न क्षेत्रों से छह नकली साधु-बाबाओं को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी साधु-संतों का वेश धारण कर लोगों को भ्रमित कर रहे थे।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में गठित दो विशेष पुलिस टीमों ने नगर और देहात क्षेत्र में अभियान चलाया। सीओ नगर व सीओ रुड़की के पर्यवेक्षण में गठित इन टीमों ने थाना कलियर क्षेत्र से पांच और कोतवाली मंगलौर से एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में विधिक कार्यवाही अमल में लाई है।
गिरफ्तार नकली साधु/बहरूपिए…..
थाना कलियर से गिरफ्तार (पांच आरोपी)
1:- झाफर पुत्र मुन्शी – निवासी खडखोडी, थाना कुलई बाजार, जिला महाराजगंज, उत्तर प्रदेश (उम्र 60 वर्ष)
2:- साबिर पुत्र कय्युम – निवासी कडजन बाजार, जिला सिपोल, बिहार (उम्र 45 वर्ष)
3:- सलीम पुत्र मौ. साकिर – निवासी कटरा पठानान, थाना दक्षिण, फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश (उम्र 55 वर्ष)
4:- भीम सैन पुत्र जगदीश प्रसाद – निवासी जहांगीर पुरी, नई दिल्ली (उम्र 52 वर्ष)
5:- मौ. हसन पुत्र सगीर – निवासी ग्राम दाह, थाना दोघट, जिला बागपत; वर्तमान निवासी बेडपुर, थाना कलियर (उम्र 40 वर्ष)
कोतवाली मंगलौर से गिरफ्तार ( एक आरोपी)
6:- महेश पुत्र मांगेराम – निवासी नारसन खुर्द, कोतवाली मंगलौरहरिद्वार पुलिस का यह अभियान उन लोगों के खिलाफ है जो धार्मिक आस्थाओं की आड़ में अंधविश्वास और धोखाधड़ी फैलाकर सामाजिक ताने-बाने को क्षति पहुंचाते हैं। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि
“ऑपरेशन कालनेमी” आगे भी निरंतर जारी रहेगा, और ऐसे तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जनता से भी अपील की गई है कि वे ऐसे ढोंगी बाबाओं से सावधान रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।