
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ऑपरेशन कालनेमी के तहत पुलिस ने अब ऐसे बहरूपियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जो असल पहचान छुपा कर महिलाओं और युवतियों को अपना शिकार बनाते हैं। बहादराबाद क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला उजागर हुआ है। आरोपी ने पहले अपनी पहचान छिपकर युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर ब्लैकमेल करते हुए 50 हजार रुपये की डिमांड भी की।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने अपनी असली पहचान छिपाकर खुद को सोनू नाम से परिचित कराया। विश्वास जीतने के बाद उसने जबरदस्ती दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। बाद में आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये की मांग शुरू कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने थानाध्यक्ष बहादराबाद को तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निर्देश के बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मंगलौर कस्बा निवासी इकबाल पुत्र अखलाक, निवासी मंगलौर, जिला हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर दी गई है। दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।