हरिद्वार

स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन, पत्रकारों की सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भारतीय मीडिया प्रेस परिषद, दैनिक मिशन नेशनल न्यूज़ और वार्ड उत्थान सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज घास मंडी वाल्मीकि बस्ती, रविदास धर्मशाला में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वामी विवेकानंद चैरिटेबल हॉस्पिटल की ओर से चिकित्सकों की एक विशेष टीम मौजूद रही, जिन्होंने क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श और मुफ्त दवाइयों का वितरण किया। इस आयोजन में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्थानीय निवासियों के साथ-साथ कॉलोनी के बाहर से भी लोग इस शिविर का लाभ उठाने पहुंचे। युवाओं ने रक्तदान शिविर में विशेष उत्साह दिखाया और मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी निभाई।
————————————–
जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों का समर्थन…..कार्यक्रम में रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने भारतीय मीडिया प्रेस परिषद, दैनिक मिशन नेशनल न्यूज़ और वार्ड उत्थान सेवा समिति के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसे किसी भी सामाजिक कार्य में उनका पूर्ण सहयोग रहेगा।दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार मेहताब आलम ने भी शिविर में पहुंचकर आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “आज के दौर में जहां कुछ लोग पत्रकारों की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं पत्रकारिता से जुड़े कुछ संगठन न केवल निष्पक्ष समाचारों के माध्यम से जनता को जागरूक कर रहे हैं, बल्कि स्वयं धरातल पर उतरकर समाजहित में कार्य भी कर रहे हैं। यह एक अनुकरणीय पहल है, और मैं इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं।”
————————————–
राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों की सहभागिता…..भाजपा के पूर्व वार्ड 43 पार्षद प्रिंस लाहोट और वर्तमान पार्षद विक्की शर्मा ने भी शिविर में पहुंचकर तीनों संस्थानों के कार्यों की सराहना की और भविष्य में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी इस आयोजन में शामिल हुए, जिनमें शामिल रहे। जिनमे विश्वास सक्सेना (स्वामी नारायण सेवा मिशन, हरिद्वार) निखिल वर्मा (अध्यक्ष, भारत विकास परिषद, शाखा पंचपुरी) मिनी पुरी (समाजसेवी, उपाध्यक्ष, भारत विकास परिषद) नवीन जुनेजा (समाजसेवी) साथ ही वार्ड उत्थान सेवा समिति के महामंत्री सुनील दत्त, कोषाध्यक्ष अमरदीप छाछर, उपाध्यक्ष नवीन बिरला, उपाध्यक्ष अनिल तेश्वर, सचिव मनु सूद, सदस्य नथी राम और प्रेम सिंह यादव सहित कई कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
————————————–
पत्रकारों का सामाजिक योगदान…इस अवसर पर भारतीय मीडिया प्रेस परिषद के संस्थापक अध्यक्ष अमित कुमार मंगोलिया ने कहा, “पत्रकारिता का कार्य केवल खबरें देना नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए, जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना भी हमारा कर्तव्य है। इसी सोच के साथ हमने इस स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।” कार्यक्रम में भारतीय मीडिया प्रेस परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी और पत्रकार भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें – उपाध्यक्ष मोहन राजा, उपाध्यक्ष मनीषा सूरी, कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, लक्सर अध्यक्ष प्रवीण सैनी, संजय कुमार, विनोद कुमार, अरुण कुमार, शेर खान राणा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
————————————–
सम्मान एवं भविष्य की योजनाएं….आयोजन के अंत में सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, डॉक्टरों की टीम और पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, भविष्य में भी इसी प्रकार के जनहितकारी कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया गया। इस शिविर ने न केवल पत्रकारों की सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाया, बल्कि यह साबित किया कि जब मीडिया, समाजसेवी संगठन और आमजन एकजुट होते हैं, तो समाज में सकारात्मक बदलाव की एक नई इबारत लिखी जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!