अपराधहरिद्वार

निर्वतमान पार्षद पर सरकारी जमीन बेचने का आरोप, खन्नानगर गोलीकांड का आरोपी जिला बदर..

पीड़िता ने थाने में दी तहरीर, पुलिस ने आरोपी को साथ लेकर ढोल नगाड़े से कराई मुनादी, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नगर निगम का कार्यकाल पूरा हो गया, लेकिन कुछ पार्षदों के कारनामे खत्म नहीं हो रहे हैं। कनखल क्षेत्र के एक पार्षद पर एक बार फिर सरकारी जमीन बेचने का आरोप लगा है।

फाइल फोटो

महिला का आरोप है कि निर्वतमान पार्षद व उसकी बहन ने सिंचाई विभाग की जमीन बने मकान को अपना बताकर उसे बेच दिया और साढ़े आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी कर डाली। पुलिस को दी गई तहरीर में रकम वापस मांगने पर गाली-गलौच कर धमकी देने का आरोप भी लगाया गया है।वहीं, खन्नानगर गोलीकांड के चर्चित मामले के आरोपी को पुलिस ने जिला बदर कर दिया। इससे पहले हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने आरोपी श्रेय शास्त्री को साथ लेकर पूरे क्षेत्र में मुनादी कराई और चेतावनी भी दी कि यदि निर्धारित अवधि में वह जिले की सीमा में पाया जाता है तो कार्रवाई होगी।

—————————————-

फाइल फोटो

पुलिस के मुताबिक, कनखल के बैरागी कैंप निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने पूर्व पार्षद व उसकी बहन से एक मकान साढ़े आठ लाख रुपये में 21 दिसंबर 2022 को खरीदा था। मकान को दोनों भाई बहन ने अपना बताया था। 100 रूपए के स्टाम्प पेपर के साथ ही पूर्व पार्षद ने अपने लेटरपैड पर भी लिखित तौर पर दस्तावेज बनाकर उसे दिया था। जिसमें यह भी कहा गया था कि बिजली का बकाया बिल वह खुद जमा कर देगा।

फाइल फोटो

आरोप लगाया कि बिल जमा नहीं किया गया। तब पता चला कि मकान बैरागी कैंप में मेला आरक्षित भूमि पर बना है और आरोपियों को उसकी खरीद फरोख्त का कोई अधिकार नहीं है। आरोप लगाया कि दोनों भाई बहन ने फर्जीवाड़ा करते हुए साढ़े आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।

फाइल फोटो

आरोप है कि रकम वापस मांगने पर गाली गलौच करते हुए धमकी दी गई। तब पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई और सुरक्षा की गुहार लगाई। इंस्पेक्टर कनखल अमर चंद शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
—————————————-

फाइल फोटो: शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला

शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी श्रेय शास्त्री निवासी बड़ी सब्जी मंडी के खिलाफ शहर के अलग अलग थाने कोतवाली में कई मुकदमें दर्ज हैं। चर्चित खन्नानगर गोलीकांड में भी ज्वालापुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई भी हुई थी। अपर जिलाधिकारी की कोर्ट ने आरोपी को एक माह तक जिला बदर करने के आदेश दिए। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने श्रेय शास्त्री को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद सार्वनजिक स्थान पर मुनादी कराई गई। मुनादी के बाद आरोपी को उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल किया गया। चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि आरोपी को जिला बदर कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!