पंच👊नामा:- रुड़की: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को उत्तराखंड के बड़े तीर्थ स्थल पिरान कलियर पहुँचेगे जहां विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में औवेसी अपने समर्थकों के साथ खिराज-ए-अक़ीदत पेश करेंगे, इसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आवास मंगलौंर में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे। बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिल रहा है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ नय्यर काजमी ने बताया कि पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को शाम करीब 3:30 बजे नारसन बॉर्डर पर पहुचेंगे जहां कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे। इसके बाद समर्थकों सहित सीधे पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में हाजरी पेश की जाएगी, मुल्क की अमनो सलामती, पार्टी की जीत और सरकार की सद्बुद्धि के लिए दुआं की जाएगी। काजमी ने बताया दरगाह में हाजरी के बाद औवेसी साहब मंगलौंर के लिए रवाना होंगे जहां कार्यकर्ता के साथ मीटिंग होंगी और शाम का लंच करने के बाद वह वापस लौट जाएंगे। उन्होंने बताया नारसन बॉर्डर पर स्वागत कार्यक्रम से लेकर अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है, ओवैसी साहब से मिलने के लिए कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। हालांकि उनका हरिद्वार में कोई राजनीतिक प्रोग्राम नहीं है लेकिन ओवैसी के पहली बार हरिद्वार आने से राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है। विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां के बीच ओवैसी कार्यक्रम को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।