
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी
पंच👊नामा✍️(रुड़की)
——————————
ग्रह कलह के चलते विवाहिता ने लगाई फांसी…
रूड़की: बीती रात ग्रह कलह के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और मृतका के शव को फंदे से उतारकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमाटर्म के लिए राजकीय अस्पताल भेज दिया। मामला कोतवाली सिविल लाइन की दुर्गा काॅलोनी का है। घटना की बाबत वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि जिला महेन्द्रगढ नेपाल निवासी महिला की शादी 2 वर्ष पहले जगदीश निवासी बेरी बाग पिथैरागढ के साथ हुयी थी। इस वैवाहिक जीवन मे उनका 4 महीने का एक बच्चा भी है। बीती रात जगदीश लक्सर शुगर मील स्थित अपने काम पर गया हुआ था। इसी दौरान विवाहिता ने फांसी का फंदा बनाकर उस पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और जांच में जुटी है।
—————————————-
कृषि कानूनों का वापस होना किसानों की जीत…
रूड़की: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है जिसके बाद देश का किसान खुशी मना रहा है। कही मिठाई बांटी जा रही है तो कही आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया जा रहा है, किसान संगठनों का कहना है कि ये किसानों की जीत है, सरकार को किसानों के आगे अपनी हठधर्मिता को छोड़ना पड़ा।
रुड़की शहर में कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि प्रधानमंत्री ने देर आए दुरुस्त आए वाली कहावत को सार्थक किया है। कांग्रेसी नेता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि कृषि कानून किसानों के हिट में नही थे ये बात अब प्रधानमंत्री को समझ आई, उन्होंने कहा कृषि कानूनों को प्रधानमंत्री ने स्वार्थ के लिए वापस लिए है, क्योंकि ये चुनावी समय है और प्रधानमंत्री को किसानों की अपेक्षा का डर सता रहा था, वही उन्होंने किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानो को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की।
वही सपा नेता समीर आलम ने कहा कि कल-तक पीएम नरेन्द्र मोदी व उसके अन्धभक्त किसानों को नकली किसान और खालिस्तानी बता रहे थे, तो इस काले कानून को पीएम ने क्यों वापस लिया। समीर आलम ने कहा कि भाजपा सरकार के तीनों काले कृषि कानून वापस करने से यह बात सिद्ध हो जाती है कि देश का अन्नदाता सच्चा था और सरकार झूठी थी।
—————————————-
भाजपा नेत्री के घर में घुसे दो अज्ञात व्यक्ति
रूड़की: बीती रात भाजपा नेत्री के घर में 2 अज्ञात व्यक्ति घुस गये, आरोप है कि उन्होंने भाजपा नेत्री के परिजनों को धमकाया। इसी दौरान भाजपा नेत्री ने साहस का परिचय देते हुए शोर मचा दिया। जिसपर पड़ोस के लोगों ने एक आरोपी को पकड लिया, जबकि दूसरा व्यक्ति फरार हो गया। पकडे गये आरोपी को पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामला कोतवाली सिविल लाइन के ग्राम टोडा कल्याणपुर का है। घटना की बाबत वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि बीती रात एक भाजपानेत्री के घर दो युवक पुरानी रंजिश के चलते घुस गये थे। भाजपा नेत्री का आरोप है कि उन्होंने घर मे घुसकर परिजनों को धमकी दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है।