“भगवानपुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा: महिला और मासूम की मौके पर मौत, परिवार में मचा कोहराम..

पंच👊नामा
रुड़की: भगवानपुर क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। मंगलौर निवासी अमजद अली की पत्नी और तीन वर्षीय भतीजे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब अमजद अपने परिवार के साथ सहारनपुर में एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, अमजद अली पुत्र नसीम, निवासी मंगलौर, अपनी 22 वर्षीय पत्नी ग़ज़ल और तीन वर्षीय भतीजे अबू बकर को साथ लेकर रविवार सुबह करीब 9 बजे सहारनपुर के लिए रवाना हुए थे।
समारोह में शामिल होने के बाद जब वे लौट रहे थे, तभी भगवानपुर हाईवे टोल प्लाजा के समीप एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ग़ज़ल और अबू बकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमजद गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि अमजद और ग़ज़ल की शादी को तीन साल हो चुके थे, लेकिन उनकी कोई संतान नहीं थी।
इस कारण वे अपने भतीजे अबू बकर को अपने साथ रखते थे और उसी को बेटे की तरह पाल रहे थे। परिवार के एक साथ दो सदस्यों की मौत से घर में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।