पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पैनासॉनिक लाइफ सॉल्यूशंस और अभिप्रेरणा फाउंडेशन ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बौंगला नम्बर 1 की तस्वीर ही बदल दी। शनिवार को लोकार्पण के अवसर पर विद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव भी मनाया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। अतिथियों और अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।पैनासॉनिक के सीएसआर हैड अजित राम, अभिप्रेरणा के सचिव डा. दीपेश चंद्र प्रसाद व समन्वयक पिंकी प्रसाद ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर स्कूल का लोकार्पण किया। प्रधानाध्यापक विकास कुमार, शिक्षक पंकज कुमार व कीर्ति नेगी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया। जीर्णोद्धार व सौंदर्यीयकरण के तहत स्कूल में स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, प्रोजेक्टर, सीसीटीवी कैमरे लगाने से लेकर वाटर प्यूरिफायर, आधुनिक शौचालय बनवाए गए। चाहरदीवारी के साथ ही भोजन माता के लिए रसोईघर, प्रधानाचार्य व शिक्षकों के लिए अलग कार्यालय भी बनाए गए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, फिल्मी और गढ़वाली गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। संचालन रोहालकी के शिक्षक दिनेश कुमार ने किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान नीरज चौहान, अंशुल चौहान, अभिलाष चौहान, अशोक चौहान, अंकुर चौहान, परमेंद्र नारायण, सनत शर्मा, पूजा वर्मा, मोनिका शर्मा, अमित वर्मा, सुशीला तेजयान, उजाला सिंह, दीक्षा, अवनीश कुमार, जितेंद्र कुमार, संदीप कुमार, वैशाली शर्मा, रीमा धीमान, संजय चौहान, सुधांशु चतुर्वेदी, साधु राम चौहान, सत्यपाल सिंह आदि शामिल हुए।