पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: शिवालिक नगर में लाखों की चोरी की घटना तीन दिन तक दबाए रखने के मामले में आखिरकार पंच 👊 नामा की खबर का असर हुआ है। पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत के संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन सवाल अभी भी वही है कि पुलिस ने तीन दिन तक मामला क्यों दबाए रखा।
शिवालिक नगर निवासी कृष्ण कुमार गाजियाबाद में बिजनेस करते हैं। फ्रैक्चर होने के चलते इन दिनों वह अपने घर पर शिवालिक नगर में रह रहे हैं। 4 मई की रात में खिड़की की जाली काटकर चोर उनके घर में घुस गए और एक कमरे की अलमारी से सोने की चूड़ी, झुमके और कंगन समेत करीब 20 तोला सोना समेटकर फरार हो गए। परिवार जब अगली सुबह जागा तो घटना का पता चला। उन्होंने फौरन ही पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जिसके बाद रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। पीड़ित परिवार ने लिखित तहरीर भी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने तीन दिन तक मामला दबाए रखा। रविवार सुबह आपके प्रिय समाचार पोर्टल “पंच 👊नामा… ख़बर पर रानीपुर पुलिस का कारनामा उजागर होने पर पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने कड़ा संज्ञान लेते हुए फटकार लगाई और तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
———————————————–
यह माल हुआ चोरी
घर से चार सोने की चूड़ी, दो जोड़ी हनूमका, दो जोड़ी में कान की बाली, दो मंगल सूत्र, तीन लाकेट, सात अंगूठी, पांच सोने की चेन, एक मांग टीका, एक लाकेट और 50 हजार की रकम चोरी हुई है। वहीं, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी ली जाएगी। स्नेचिंग के बारे में भी रानीपुर पुलिस से पता किया जाएगा। जल्द ही घटनाओं का पर्दाफाश कराया जाएगा।
—————–