अपराधउत्तरप्रदेश

घर-घर हो रहा था कन्याओं का पूजन, तभी एक सौतेली मां ने बेटी को उतारा मौत के घाट..

जलन के कारण उठाया खौफनाक कदम, पुलिस ने निर्माणाधीन मकान के मलबे से बरामद किया शव..

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: नवरात्र की नवमी को जब हर तरफ कन्याओं का पूजन कर देवी मां का आशीर्वाद लिया जा रहा था इस दौरान एक सौतेली मां ने 8 साल की मासूम किशोरी की निर्मम हत्या कर दी।

सोनी:फाइल फोटो

उसका शव एक निर्माणाधीन मकान के मलबे में दबा दिया। खोजबीन के दौरान पुलिस ने मलबे में दबाया गया शव बरामद किया तो पूछताछ में हत्या की सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ। सामने आया कि सौतेली मां ने जलन के कारण मासूम की हत्या की थी। सनसनीखेज मामला उधमसिंहनगर जिले का है।

फाइल फोटो: इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी

आईटीआई थाना इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि खड़कपुर देवीपुरा निवासी मोनू प्रजापति बिजली फिटिंग का काम करता है। पांच वर्ष पूर्व उसकी पत्नी रीना देवी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। मोनू की दो बेटियां सोनी व तनु हैं।

फाइल फोटो

तनु अपनी बुआ के घर रहती है। चार वर्ष पूर्व मोनू ने ग्राम फजलपुर, थाना डिलारी मुरादाबाद निवासी लक्ष्मी देवी से दूसरा विवाह कर लिया। उसके एक बेटा और बेटी है। लक्ष्मी अपनी सौतेली बेटी सोनी के साथ अक्सर मारपीट करती थी।

—————————————-
पति की गैर मौजूदगी का उठाया फायदा…..

फाइल फोटो

16 अप्रैल को मोनू अपने ममेरे भाई की लगन सगाई में बिजनौर के ग्राम गल्लाखेड़ी गया था। 17 अप्रैल को सोनी को कन्या पूजन के लिए तैयार कर उसकी दादी संतोष देवी भी चली गई। उसी दिन शाम के समय लक्ष्मी ने अपने पति की फोन कर सोनी के लापता होने की सूचना दी।

फाइल फोटो: पुलिस कंट्रोल रूम

मोनू ने घर पहुंचकर बेटी की तलाश की और 112 नंबर पर आईटीआई पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करना शुरू की। पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने हर एंगल से जांच के निर्देश दिए।
—————————————-
सीसीटीवी कैमरे ने खोला राज़…..

फाइल फोटो: सीसीटीवी फुटेज

अगले दिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। एक फुटेज में लक्ष्मी अपनी सौतेली बेटी सोनी को बैग में दबाकर सामने स्थित निर्माणाधीन मकान में जाती दिखाई दी। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो लक्ष्मी ने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गुरुवार रात 12 बजे मकान के भरान में डाली गई रेत का खुदाई करके सोनी का शव बरामद कर लिया। मासूम के गले में रस्सी के निशान और शरीर पर जगह-जगह फफोले के निशान थे।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसके पिता को सौंप दिया है। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि महिला पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिससे इस प्रकार अपराध करने वाली महिला को कोर्ट से जमानत न मिले।

काल्पनिक फोटो

पुलिस टीम का विवरण…..
1:- प्रवीण सिंह कोश्यारी, प्रभारी 2:- निरीक्षक थाना आईटीआई
3:- एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट
4:- अ0उ0नि0 पुष्कर दत्त भट्ट
5:- कानि0 जितेन्द्र सिंह
6:- कानि0 मीना
7:- म0कानि0 राधा गोस्वामी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!