
पंच👊नामा
रुड़की: पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही उम्मीदवारों ने भी गुणा-भाग करना शुरू कर दिया है। जनता को रिझाने के लिए नुक्कड़ बैठकों से लेकर डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत मेहवड कला से प्रधान पद की उम्मीदवार तबस्सुम पुत्र वधु समून अहमद पूर्व जेल विजिटर ने भी अपनी मजबूत दावेदारी से विरोधियों के खेमों में हलचल मचाई हुई है। कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद समर्थित प्रत्याशी होने का लाभ भी उनको सीधा-सीधा मिलता दिखाई दे रहा है।
आपको बता दे पंचायत चुनाव का प्रोग्राम घोषित होने के बाद जिलापंचायत, ग्राम पंचायत व अन्य दावेदारों ने वोटरों की नब्ज टटोलने का काम शुरू कर दिया है। ग्राम मेहवड कला से प्रधान पद की उम्मीदवार तबस्सुम पुत्र वधु समून अहमद ने भी ग्रामीणों से वोट की अपील करना शुरू कर दिया है। जनसंपर्क से लेकर नुक्कड़ बैठकों में विकास के नाम पर वोट मांगे जा रहे है। पूर्व जेल विजिटर समून अहमद ने बताया इस बार ग्रामवासियों के लिए साफ सुथरी छवि और शिक्षित प्रत्याशी के रूप में उनकी पुत्र वधु तबस्सुम चुनावी मैदान में उतरी है, उन्होंने बताया ग्रामीणों का भरपूर सहयोग उन्हें मिल रहा है। विधायक फुरकान समर्थित प्रत्याशी के रूप में वह चुनाव मैदान में उतरे है।