
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSC) की पटवारी–लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक प्रकरण अब हरिद्वार जिले के सुल्तानपुर कस्बे तक पहुंच गया है। आरोपी खालिद की तलाश में सोमवार देर शाम प्रशासन, पुलिस और बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने उसके घर पर दबिश दी। इस दौरान बिजली विभाग ने आरोपी के घर की विद्युत आपूर्ति तत्काल काट दी।
कार्रवाई के दौरान मौके से उसकी तीन बहनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। खालिद पहले से ही घर से फरार है। सूत्रों के मुताबिक, उसकी लोकेशन लखनऊ के आसपास ट्रेस की गई है।
सरेंडर का अल्टीमेटम…..
प्रशासन ने खालिद को 24 घंटे के भीतर आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम दिया है। चेतावनी दी गई है कि यदि उसने सरेंडर नहीं किया तो उसके खिलाफ बुलडोजर जैसी कठोर कार्रवाई की जाएगी।हाकम सिंह से कनेक्शन……..
जांच एजेंसियां मान रही हैं कि खालिद का सीधा संबंध नकल माफिया हाकम सिंह से है। नाम उजागर होते ही वह फरार हो गया। पुलिस का दावा है कि लगातार दबाव के चलते उसके पास जल्द आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।पेपर लीक के बाद सड़कों पर गुस्सा……
21 सितंबर को प्रस्तावित पटवारी–लेखपाल परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे बाद ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। खुलासे के बाद अभ्यर्थी भड़क उठे और हरिद्वार सहित कई जगहों पर सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी मेहनत और भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मामले ने तूल पकड़ते ही मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और एसएसपी को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।