कोतवाली में हिस्ट्रीशीटरों की परेड, इंस्पेक्टर ने दी चेतावनी, हरकत की तो सीधे जाएंगे जेल..
पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर मंगलौर कोतवाल मनोज मेनवाल की कवायद..
पंच👊नामा
मंगलौर: अपराध नियंत्रण के लिए फरार इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी और पुराने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ठोस कदम उठा रही है। एसएसपी हरिद्वार के कड़े निर्देश पर जिलेभर की पुलिस अलर्ट है। इसी कड़ी में मंगलौर कोतवाली पुलिस ने पुराने अपराधियों में ख़ौफ़ कायम करने के लिए कोतवाली में हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई। इस दौरान मंगलौर कोतवाल मनोज मैनवाल ने हिस्ट्रीशीटरों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई तो सीधा जेल की हवा खानी पड़ेगी। आज ब्रस्पतिवार को कोतवाली मंगलौर में इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल ने हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई। इस दौरान इंस्पेक्टर ने हिस्ट्रीशीटरों वर्तमान की जानकारी ली, घर के सदस्यों और कामकाज की जानकारी लेते हुए हिदायत दी कि दोबारा अपराध की तरफ मुड़कर भी न देखें, साथ ही चेतावनी देते हुए कहा यदि किसी भी तरह के अपराध में संलिप्तता पाई गई तो सीधा जेल भेज दिया जाएगा।
इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल ने बताया पुलिस कप्तान के निर्देश पर कोतवाली में हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई। उनके वर्तमान कामकाज की जानकारी ली गई। उन्होंने बताया अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे है। सभी हिस्ट्रीशीटरों को सामाजिक जिंदगी जीने की हिदायत दी गई है।