राजनीतिहरिद्वार

परिवर्तन यात्रा: धर्मनगरी पर चढ़ा कांग्रेसी रंग, फोटो और वीडियो में देखे झलकियां……

: बैनर पोस्टरों से पटा हरिद्वार, भेल व ज्वालापुर में हुई सभाएं

इस खबर को सुनिए

परिवर्तन यात्रा: धर्मनगरी पर चढ़ा कांग्रेसी रंग, फोटो और वीडियो में देखे झलकियां……

: बैनर पोस्टरों से पटा हरिद्वार, भेल व ज्वालापुर में हुई सभाएं
पंच 👊 नामा
हरिद्वार: कांग्रेस ने शनिवार को हरिद्वार से परिवर्तन यात्रा का आगाज करते हुए प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की हुंकार भरी।

हरकी पैड़ी से विधिवत शुरुआत के बाद परिवर्तन यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ।

प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सह प्रभारी दीपिका पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह आदि दिग्गजों ने यात्रा के माध्यम से न सिर्फ कार्यकर्ताओं में जोश भरा, बल्कि मिशन 2022 के लिए ताकत भी दिखाई।

वहीं, हरिद्वार और रानीपुर विधानसभा से टिकट के दावेदार सतपाल ब्रह्मचारी, अशोक शर्मा, राजबीर सिंह चौहान, महेश प्रताप सिंह राणा, संजीव चौधरी, वरुण बालियान, तेलूराम आदि ने भी जनसभा के रूप में भीड़ जुटाकर दिग्गजों के सामने शक्ति प्रदर्शन किया।

हरकी पैड़ी पर कांग्रेस की परिवर्तन यात्राअलग-अलग जगहों पर अशोक शर्मा, प्रदीप चौधरी, संजय पालीवाल, मनीष कर्णवाल, रविश भटीजा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया।

हरिद्वार में अम्बरीष कुमार विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर धर्मपाल ठेकेदार सोहन त्यागी प्रदीप त्यागी पूर्व पार्षद अमन गर्ग पार्षद राजीव भार्गव मुकुल जोशी अशोक गुप्ता राजेंद्र चुटेला विजय प्रजापति गवाक्ष जोशी पार्षद कैलाश भट्ट बलराम कड़क सोनू शर्मा अनन्त पांडे मुन्ना मास्टर ने स्वागत किया।

ज्वालापुर में प्रदेश प्रवक्ता यूथ कांग्रेस वरुण बालियान शाहबुद्दीन अंसारी, अंकित चौहान, राशिद सलमानी, तालिब प्रधान सगीर प्रधान नोमान अंसारी धर्मपाल सिंह ठेकेदार पार्षद मनु रियाज पार्षद तहसीन अनिल चौहान अमित बिट्टू अंकित चौधरी भूपेंद्र वशिष्ठ ऋषभ आत्रे आयुष सैनी सुमित त्यागी सचिन कुमार सुनील कुमार आदि ने स्वागत किया।

ज्वालापुर में परिवर्तन यात्रा पहुंचने से पहले स्वागत के लिए मौजूद पूर्व राज्यमंत्री मकबूल कुरैशी, बंजारा बिरादरी के अध्यक्ष चौधरी मुस्तफा ख़्वाजा और अफ़जाल ख्वाजा।

ज्वालापुर दुर्गा चौक पर पूर्व राज्यमंत्री हाजी मकबूल कुरैशी की अगुवाई में बंजारा बिरादरी के चौधरी मुस्तफा ख्वाजा, अफजाल ख्वाजा, छम्मन पीरजी, मुसर्रत सैफी, असद मसूद, तस्लीम अहमद, हारुन मंसूरी आदि ने यात्रा का स्वागत किया।

पूर्व राज्यमंत्री फुरकान अली एडवोकेट के नेतृत्व में इरफान अली भट्टी, इरशाद अली, परवेज आलम, दिलशाद अली, आश मौहम्मद, बलविन्दर सिंह बिन्द्रा, राजकुमार सैनी, मुकेश कुमार, कार्तिक सैन, दीप कुमार, नफीस अहमद आदि ने स्वागत किया। परिवर्तन यात्रा में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी।

हालांकि चुनाव संचालन समिति के मुखिया व पूर्व सीएम हरीश रावत पंजाब कांग्रेस में उठापठक के चलते परिवर्तन यात्रा में शामिल नहीं हो सके। पंजाब प्रभारी होने के नाते हरीश रावत चंड़ीगढ़ रवाना हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!