अपराधहरिद्वार

नशे के धंधे पर पथरी पुलिस का डबल प्रहार, दो लाख की चरस और स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार..

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, पुरकाजी जानी थी खेप कई धंधेबाजों के नाम आए सामने..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान के तहत पथरी पुलिस ने एक ही दिन में स्मैक व चरस के दो तस्करों को धर दबोचा। पूछताछ में सामने आया कि चरस की खेप पुरकाजी मुजफ्फरनगर जानी थी। जबकि, स्मैक का जहर स्थानीय युवाओं के नसों में घुलना था। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर ड्रग्स माफिया की कमर तोड़ने का संदेश दिया है।सीओ लक्सर नताशा सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल की टीम ने पहले ऑपरेशन में गुर्जर बस्ती तिराहा, साधना सदन कृषि फार्म गेट के पास से पप्पू पुत्र सिमरू निवासी धनपुरा को दबोचा। आरोपी की स्कूटी से 01 किलो 115 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई। आरोपी पुरकाजी इलाके में सप्लाई ले जाने की फिराक में था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि वह 2–3 महीने से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चरस जुटाकर बड़े सौदे की तैयारी कर रहा था। दूसरी कार्रवाई में घिस्सुपुरा मार्ग से सुमित पुत्र मदनपाल सिंह तालियान निवासी बैरागी कैंप, कनखल को 13.58 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में फेरुपुर चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल के साथ कार्रवाई में उपनिरीक्षक अजय कुमार, अ.उ.नि. मुकेश राणा, कानि. राकेश नेगी, कानि. मुकेश चौहान, कानि. सुखबिंदर सिंह, कानि. नारायण सिंह व एचजी अनुज कुमार शामिल रहे। पुलिस जांच में कई अन्य धंधेबाजों के नाम सामने आए हैं। कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने साफ कहा है कि “हर कड़ी को जोड़ा जा रहा है, सप्लाई चैन के बड़े चेहरे बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे। नशे के कारोबार को हर हाल में खत्म किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!