
पंच👊नामा-ब्यूरो
उधमसिंहनगर, (काशीपुर): तहसील बाजपुर में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) दौलत सिंह की मौत ने सनसनी फैला दी है। दौलत का शव संदिग्ध हालात में क्वार्टर से बरामद हुआ, जहां से तीन बेल्ट और कटा-फटा दुपट्टा भी मिला है। परिजनों ने पत्नी ललिता और सास राजबाला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार प्रताड़ना से तंग आकर दौलत ने फांसी लगाई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से अहम सुराग जुटाए। मृतक के भाई पाकेश कुमार की तहरीर पर पत्नी ललिता, जो सहायक समाज कल्याण अधिकारी है, और उसकी मां राजबाला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पहले मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई, लेकिन कुछ ही देर बाद आत्महत्या का दावा सामने आया। बयान बदलने और संदिग्ध सामान की बरामदगी ने पूरे घटनाक्रम को और रहस्यमयी बना दिया है।
पटवारी की इस सनसनीखेज मौत से राजस्व विभाग और स्थानीय इलाके में हड़कंप मचा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शुरुआती सुरागों के आधार पर कड़ी पूछताछ की तैयारी की जा रही है।