जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में भी पौड़ी पुलिस ने गाड़े झंडे..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में जीते 9 पदक..

पंच👊नामा-ब्यूरो
पौड़ी: अपराध नियंत्रण और आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली पौड़ी जनपद पुलिस ने 22वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में जबरदस्त झंडे गाड़े हैं। पौड़ी जिले के पुलिसकर्मियों ने इस प्रतियोगिता में 9 पदक हासिल किए हैं वहीं जिले से लविश कुंवर और निपुण जैन का ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में चयन हुआ है।
इसको लेकर शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे ने सभी विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें इसी तरह से पूरे दमखम के साथ आगामी प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागी करने के लिए प्रेरित किया और किसी तरह से जनपद पौड़ी और उत्तराखंड का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करने की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर उन्होंने कहां की पुलिस विभाग में मौजूद खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे खिलाड़ी लगातार अभ्यास करते रहें और इस तरह की प्रतियोगिताओं में पूरे मनोयोग के साथ प्रतिभा करें।
