
पंच👊नामा-ब्यूरो
पौड़ी गढ़वाल: विजिलेंस की टीम ने सोमवार को सतपुली में बड़ी कार्रवाई करते हुए उप कोषाधिकारी कौशल कुमार को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि नगर पालिका के लिए सफाई का काम करने वाली कंपनी से बिल पारित करने के एवज में वह रकम की मांग कर रहे थे।विजिलेंस को मिली शिकायत….
देहरादून स्थित सतर्कता अधिष्ठान को शिकायत मिली थी कि सतपुली में तैनात उप कोषाधिकारी कौशल कुमार कंपनी के बिल भुगतान के बदले रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ने जाल बिछाने की योजना बनाई।रंगेहाथ धर दबोचा…..
सोमवार को विजिलेंस की टीम सतपुली पहुंची। कंपनी प्रतिनिधि ने तयशुदा रकम उप कोषाधिकारी को दी। इसी दौरान विजिलेंस ने कौशल कुमार को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। मौके से रकम भी बरामद कर ली गई।टीम ने पूछताछ शुरू की…..
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी उप कोषाधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आगे की कार्रवाई के लिए विधिक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।विजिलेंस की कार्रवाई से हड़कंप….
विजिलेंस की इस कार्रवाई से सतपुली क्षेत्र के कर्मचारियों और स्थानीय निकायों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बिल पारित करने के लिए पूर्व में भी कंपनी को बार-बार दबाव डाला जा रहा था।