उत्तराखंड

पीसीएस 2021 का रिजल्ट जारी, प्रदेश को मिले 10 डिप्टी कलेक्टर, 10 सीओ..

आशीष जोशी बने पीसीएस 2021 के टॉपर, दूसरे स्थान पर वैभव कांडपाल, तीसरे पर पंकज भट्ट..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने आखिरकार पीसीएस 2021 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। मुख्य लिखित परीक्षा में चयनित हुए कुल 1111 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार और मेडिकल के बाद कुल 296 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है।

फाइल फोटो

पीसीएस के 2021 बैच के रूप में उत्तराखंड को 10 डिप्टी कलेक्टर और 10 पुलिस उपाधीक्षक मिले हैं। इनमें आशीष जोशी टॉपर बने हैं। दूसरे स्थान पर वैभव कांडपाल और तीसरे स्थान पर पंकज भट्ट रहे हैं। चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

फाइल फोटो: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 की मुख्य लिखित परीक्षा बीते 27 फरवरी और पांच अप्रैल को आयोजित कराई थी। साक्षात्कार व मेडिकल के बाद बुधवार शाम जारी किए गए अंतिम परिणाम में कुल 296 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। जिनमें 10 अभ्यर्थियों को डिप्टी कलेक्टर चुना गया है।

फाइल फोटो

इनमें आशीष जोशी टॉपर रहे हैं। मेरिट लिस्ट के अनुसार, आशीष जोशी, वैभव कांडपाल, पंकज भट्ट, अकांक्षा गुप्ता, अनिल सिंह रावत, अल्केश नौडियाल, याक्षी अरोड़ा, कृष्णा त्रिपाठी, अंकित राज व सौम्या गर्ब्याल डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित हुए हैं।

फाइल फोटो

जबकि पुलिस उपाधीक्षक के लिए दक्ष शोखंड, दिव्येश उपाध्याय, अंकित थपलियाल, लव शर्मा, तनुजा बिष्ट, आदित्य तिवारी, समीरन भट्ट, दीप्ती कैड़ा, अवनी तिवारी और विनय सिंह का चयन हुआ है। इनके अलावा वित्त अधिकारी के रूप में 18 अभ्यर्थी, सहायक संभागीय अधिकारी के तौर पर 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनके अलावा बाकी अभ्यर्थियों को अन्य विभागों के विभिन्न पदों के लिए चयनित किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। यहांं पर क्लिक देखें पूरी मैरिट लिस्ट… 👇👇  👉👉👉👉👇👇👇   1610874221_240828_202301

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!