
पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: संघ से जुड़े प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी से दो करोड़ रुपए के रंगदारी मांगने के चर्चित मामले में ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस हरियाणा से 5 हजार के इनामी को दबोच लाई। आरोपी की आईडी पर सिम खरीदा गया था। किसी नंबर से कुख्यात कलीम ने अल्मोड़ा जेल से मोनू त्यागी को धमकी भरी कॉल की थी।

लगातार फरार चल रहे आरोपी की धरपकड़ के निर्देश पुलिस कप्तान अजय सिंह ने पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था। जिस पर पुलिस उसे हिसार हरियाणा से गिरफ्तार कर हरिद्वार ले आई।

सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि साल 2019 में ज्वालापुर आर्यनगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में अल्मोड़ा जेल में बंद कुख्यात कालीन और उसके अन्य साथियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई थी। तत्कालीन कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में हुई छानबीन में सामने आया था कि जिस मोबाइल नंबर से मोनू त्यागी को धमकी भरी कॉल हुई है, वह नवीन पुत्र जगजीत निवासी गांव राधो थाना हासी जिला हिसार के नाम पर है। वह लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने फरार इनामी आरोपियों की कुंडली खंगाली। अहम सुराग मिलने पर उपनिरीक्षक महिपाल सैनी और कांस्टेबल संदीप कुमार की टीम ने हिसार जाकर दबिश देते हुए 5 हजार के इनामी आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया। उसे हरिद्वार लाकर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
————————————————————–
“भाई से मुलाकात के दौरान मिला था कलीम…….

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी नवीन का भाई कुछ साल पहले अल्मोड़ा जेल में बंद था। नवीन अपने भाई से मुलाकात करने अल्मोड़ा जेल गया था। उसी दौरान नवीन के भाई ने उसकी कलीम से मुलाकात कराई थी। जिसके बाद नवीन की आईडी पर सिम खरीद कर कलीम को दिया गया था। कलीम ने धमकी भरी कॉल करने के बाद प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी को खौफजदा करने के लिए अपने गुर्गों से उसके घर पर फायरिंग भी कराई थी। उन्होंने बताया कि नवीन के भाई सहित फरार अन्य आरोपियों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।