ब्राह्मणों की तुलना “भाड़े के टट्टू” से करने पर भड़के लोग, थाने का घेराव कर किया हंगामा..
हरिद्वार विधायक मदन कौशिक समेत ब्राह्मण समाज के सैकड़ो लोग एफआईआर दर्ज करने पहुंचे थाने, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विवादित वीडियो
पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: भागवत कथा के दौरान ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार का ब्राह्मण समाज भड़क उठा। श्री गंगा सभा जिलाध्यक्ष नितिन गौतम और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ के नेतृत्व में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक समेत अलग-अलग ब्राह्मण संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी और समाज के लोग कनखल थाने पहुंच गए। कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने जमकर हंगामा किया।पुलिस के मुताबिक, कोलकाता के श्री दक्षिण मूर्ति मठ में इन दोनों कनखल के बैरागी कैंप स्थित श्री उमा महेश्वर ट्रस्ट आश्रम के पीठाधीश्वर पुन्यानंद महाराज भागवत कथा कर रहे हैं। आप है कि उन्होंने भागवत कथा के दौरान पंडितों के बारे में अब शब्द कहे।
इतना ही नहीं ब्राह्मणों की तुलना उन्होंने भाड़े के टट्टू से कर डाली। इसका एक वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार में ब्राह्मण समाज के लोग भड़क गए। कनखल झंडा चौक पर इकट्ठा होने के बाद ब्राह्मण समाज के लोग जुलूस के रूप में कनखल थाना पहुंचे और आरोपित संत के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।
नगर विधायक मदन कौशिक, उज्ज्वल पंडित, पंडित अधीर कौशिक, पवन कृष्ण शास्त्री, राजीव जोशी, अशोक शर्मा आदि ने आरोप लगाया कि पुन्यानंद महाराज ने पूरे ब्राह्मण समाज का अपमान किया है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। हंगामा कर रहे लोगों ने बयान की वीडियो भी पुलिस को दिखाई। कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
—————————————
“क्या कहा संत ने कथा में….
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में पुन्यानंद महाराज यह कहते हुए सुने और देखे जा रहे हैं कि “टट्टू जानते हो घोड़े व गधे दोनों के संयोग से उत्पन्न होने वाला जो प्राणी होता है उसे टट्टू/खच्चर कहते हैं उनके आगे संतान नहीं होती है घोड़े,गधे के संबंध से जो खच्चर होता है वह तगड़ा होता है लेकिन उसकी एक विशेषता है जितना वह काम करेगा उसका आधा तुमको भी करना पड़ेगा। उसके पीठ पर तुम्हें सामान लाधना/उतारना पड़ेगा। उसके मुंह पर लगी लगाम को आपको अपने हाथ में पड़कर चलना पड़ेगा। खच्चर से काम लेना पंडित से काम लेना लगभग दोनों बराबर है। कार्रवाई की मांग कर रहे ब्राह्मण समाज के लोगों ने पुण्यानंद महाराज की संपत्ति की जांच किए जाने की मांग भी की।
