
हरिद्वार: कनखल और शहर कोतवाली क्षेत्र में छेड़छाड़ की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना कनखल में हुई। यहां एक नशेड़ी में कार में सो रही बच्ची के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दूसरी घटना अस्थि विसर्जन के लिए परिवार के साथ हरिद्वार आई किशोरी के साथ हुई। विरोध करने पर आरोपी ने किशोरी के चाचा व दादा पर ईंट से हमला कर फरार हो गया।
कृष्णानगर कॉलोनी के पास एक कारोबारी कार रोककर डेयरी पर दूध लेने चला गया। उसकी पत्नी, बेटा व बेटी कार में रहे। बेटी पिछली सीट पर सो रही थी। तभी एक नशेड़ी युवक कार में पिछली सीट पर घुसकर बैठ गया और सो रही बच्ची से छेड़छाड़ का प्रयास करने लग गया। पत्नी के शोर मचाने पर कारोबारी ने युवक को पकड़ लिया और भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई की। कनखल थाना प्रभारी ओसिन जोशी ने बताया कि आरोपी संजीव निवासी नया बांस जिला सदर रोहतक हरियाणा के खिलाफ छेड़छाड़ के प्रयास और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया गया है।
वहीं, अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार पहुंचे दिल्ली के एक परिवार को पंतद्वीप पार्किंग में एक परिचित मिल गया। आरोप है कि पार्किंग से सटे गंगा घाट पर किशोरी के स्नान करने पर परिचित ने अश्लील बातें शुरू कर दी। किशोरी ने अपने चाचा को पूरी कहानी बताई। विरोध करने पर आरोपी मंगल निवासी द्वारकापुरी नई दिल्ली किशोरी के दादा और चाचा पर ईंट से हमला कर फरार हो गया। शहर कोतवाली के एसएसआई अरविंद रतूड़ी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश कर रहे है।
————–
वहीं, ज्वालापुर क्षेत्र में बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर कुंडल ठगी की घटना भी सामने आई है। मोहल्ला मैदानियान निवासी महमूदा गुरुवार की दोपहर घर से सब्जी लेने के लिए निकली थी। घर से कुछ दूरी पर सिराज धर्मशाला के पास वृद्धा को एक युवक मिला। उसने बुजुर्ग से कहा कि आज कल चेन और कुंडल लूटने की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। बातों में उलझाकर युवक ने बुजुर्ग के कुंडल ले लिए और फरार हो गया। पुलिस ठग की तलाश कर रही है।