
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: राजधानी के पटेलनगर क्षेत्र में बुधवार रात उस वक्त तनाव फैल गया जब सोशल मीडिया पर वायरल एक विवादित पोस्ट को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग आक्रोशित हो उठे। मस्जिद के सामने बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और फिर आईएसबीटी पुलिस चौकी पहुंचकर पैगंबर साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी व पोस्ट करने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। चौकी प्रभारी हर्ष अरोड़ा ने स्थिति को संभालते हुए भीड़ को शांत किया। पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर इस मामले में पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि सुनील राठौर, जो इंस्टाग्राम पर sunilrathor500 नाम से सक्रिय है और खुद को “सनातनी सुनील राठौर” के रूप में प्रचारित करता है, ने एक आपत्तिजनक पोस्ट साझा की। जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति को एक बच्ची के पीछे दौड़ते हुए दिखाया गया है और उस पर अशोभनीय टिप्पणी की गई है।
पोस्ट पर कई अन्य यूजर्स ने भी अभद्र और समुदाय विशेष को अपमानित करने वाले कमेंट किए हुए हैं। इसके अलावा, सुनील राठौर ने एक वीडियो भी वायरल किया है, जिसमें वह मुस्लिम समुदाय को संबोधित कर अपशब्दों का प्रयोग करता नजर आ रहा है। यह वीडियो व्हाट्सएप पर भी प्रसारित किया गया है।
पुलिस के अनुसार यह कृत्य हेड स्पीच, धार्मिक भावनाएं भड़काने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा से किया गया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196(1), 299, 302, 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार रात को इस मामले को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस चौकी पर पहुंचकर हंगामा भी किया और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।