पंच👊नामा-हरिद्वार: डोर टू डोर प्रचार के दौरान शहर के लोग दिल खोलकर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं। सतपाल ब्रह्मचारी को युवाओं का प्यार और बुजुर्गों का आशीर्वाद लगातार मिल रहा है।
ज्वालापुर के अहबाबनगर में समाजसेवी अकबर खान ठेकेदार के नेतृत्व में युवा नेता हैदर नकवी सहित सैकड़ों युवाओं ने सतपाल ब्रह्मचारी का ढोल नगाड़ों के साथ फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और उन्हें जिताने का संकल्प लिया।
इस दौरान युवाओं ने नशे पर करेंगे चोट, सतपाल ब्रह्मचारी को देंगे वोट और हमारा विधायक कैसा हो, सतपाल ब्रह्मचारी जिंदाबाद के नारे लगाए।
अहबाबनगर में सतपाल ब्रह्मचारी का स्वागत करते हुए समाजसेवी अकबर खान ने कहा कि शहर का युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है और भयंकर नशे की चपेट में है। सतपाल ब्रह्मचारी ने नशा दूर करने और युवाओं को रोजगार दिलाने का संकल्प लिया है। हरिद्वार के भविष्य के लिए इससे बेहतर बात नहीं हो सकती है।
हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए युवा नेता हैदर नकवी ने कहा कि जनता पूरा खेल समझ गई है और इस बार कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को जिताने का मन बना चुकी है। प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी।
वहीं, सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि शहर का विकास और नशा मुक्ति ही उनकी प्राथमिकता है। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मकबूल कुरैशी, ज़ुबैर अहमद, हाजी शेरू, राव फरमान, छम्मन पीर, जावेद खान, गुलजार खान, अकरम खान, रफी खान, फ़िरोज़ हैदर, नूर मोहम्मद, एहतेशाम, अज़हर, हसन, गुलबहार, नदीम, सुहेल, शादाब, सुनील कुमार, दिनेश, राशिद सलमानी, सोनू, नितिन, सुमित आदि ने विचार रखते हुए सतपाल ब्रह्मचारी के लिए जी जान से जुटने का संकल्प लिया।
——————
युवाओं का नशे से बचाना ही उद्देश्य: ब्रह्मचारी…..
हरिद्वार: कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने कार्यकर्ताओं के साथ राधा कृष्ण धाम भूपतवाला में बैठक की। इसके बाद उन्होंने श्रवणनाथ नगर, हिमगिरी कॉलोनी, हरिजन बस्ती, वाल्मीकि बस्ती, मोहल्ला आचार्यन कनखल व रेलवे कॉलोनी हरिद्वार, जगदीशनगर ज्वालापुर, मोहल्ला कोटरावान ज्वालापुर में डोर टू डोर जनसंपर्क किया।
सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि हरिद्वार की जनता विकास और निरंतर नशे की चपेट में आ रहे युवाओं को बचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि शहर का विकास और शहर में बढ़ते नशे से मुक्ति दिलाना ही हमारी प्राथमिकता होगी। कांग्रेस राज में तमाम विकास कार्य हुए हैं।
कांग्रेस सरकार में गैस सिलेंडर 400 रुपये में मिलता था। जो भाजपा सरकार में आज 1000 तक मिल रहा है। विकास करना ही हमारी प्राथमिकता रही है। नगर पालिका अध्यक्ष रहते हुए शहर को मेला अस्पताल और 40 से ज्यादा पानी के ओवरहेड टैंक के साथ ही शहर में दो, दो स्टेडियम बनवाने का काम किया।
इस दौरान शशि झा, तरुण व्यास, राजीव भार्गव, विपिन पेवल, नितिन तेश्वर, रवीश भटीजा, नकुल माहेश्वरी, पार्षद अनुज सिंह, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, सचिन जॉन, रफी खान आदि उपस्थित रहे।