हरिद्वार

जिले में पेट्रोल डीजल की किल्लत, कई पेट्रोल पंपों पर लटके ताले..

आपूर्ति कम होने के कारण पैदा हुई समस्या, लोग परेशान..

पंच👊नामा
हरिद्वार/रुड़की: जनपद में अचानक पेट्रोल डीजल की किल्लत पैदा हो गई है हालात ये हैं कि रुड़की और हरिद्वार के कई पेट्रोल पंपों पर ताला लटक गया है जिन पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल मिल रहा है वहां लंबी लंबी लाइनें लगी हुई है लोग परेशान है और इस मामले को लेकर कई तरह की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं। बताया जा रहा है कि आपूर्ति कम होने के कारण यह समस्या पैदा हुई है हरिद्वार के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी ऐसी खबरें आ रही हैं।
अचानक हुई पेट्रोल की किल्लत से हाहाकार मच गया, अधिकांश पेट्रोल पंप बंद पड़े रहे तो वही जिन पेट्रोप पंप पर तेल मिल रहा है उनपर पेट्रोल डलवाने वाले लोगो की लंबी कतारें लगी हुई है। भृम की स्थिति को लेकर लोग एक दूसरे से जानकारी ले रहे है। रुड़की में कई पेट्रोप पंप तेल ना होने के कारण सुने पड़े है जबकि कुछ पेट्रोप पंपों पर भारी भीड़ लगी है। बताया जा रहा है डिपो से तेल ना आने के कारण ये समस्या उतपन्न हुई है जो कुछ समय मे ही दूर हो जाएगी। फिलहाल जिन पेट्रो पंपों पर तेल मिल रहा है वहां वाहनों की लम्बी कतारे लगी है, जरूरत से अधिक गाड़ियों में तेल भरवाया जा रहा है। ज्वालापुर रोड सराय क्षेत्र के कई पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए हैं, हरिद्वार में भी पेट्रोल पंप पर लंबी लंबी लाइन लगी हुई है। रुड़की में भारत पेट्रोलियम शिखा पेट्रोप पंप के स्वामी राकेश अग्रवाल ने बताया लोगो मे भृम की स्थिति बनी हुई है जिसके कारण सौ रुपये का तेल लेने वाला व्यक्ति 1 हजार रुपये का तेल भरवा रहा है। इसीलिए पेट्रोल पंपों पर तेल की किल्लत हुई है, वही उन्होंने बताया कम्पनियों में शोल्टेज होने के कारण जितना तेल निकलना चाहिए था उसकी अपेक्षा कम तेल मिल रहा है,वही चारधाम यात्रा के चलते फोक्सट वहां किया गया है, कई कारण है तेल की शोल्टेज के, लेकिन गाड़िया निकल चुकी है, शाम तक तेल की समस्या दूर हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!