नियमों के विरुद्ध हो रहा पेट्रोल पंप का निर्माण, सम्बंधित विभाग मौन..?
पड़ोसी पेट्रोल पंप के मैनेजर ने प्रेस कांफ्रेंस कर लगाए गंभीर आरोप, (देखें वीडियो)..
पंच👊नामा
रूड़की: भगवानपुर क्षेत्र के रायपुर में मानकों को ताक पर रखकर पेट्रोल पंप का निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर पड़ोसी पेट्रोल पंप के मैनेजर और कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर गंभीर आरोप लगाए हैं।आदमी के पास जब पैसा और रुतबा हो तो नियम और कानून उसके लिए बौने हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ इन दिनों रुड़की के भगवानपुर में देखने को मिल रहा है। आरोप है कि भगवानपुर के रायपुर में एक पेट्रोल पंप का निर्माण कार्य मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है और सम्बंधित विभाग आंखे मूंदे तमाशा देख रहा है। हद तो तब हो गई जब पेट्रोल पंप निर्माण की आड़ में नेशनल हाईवे तक पर अतिक्रमण कर लिया गया जो क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार भगवानपुर के रायपुर नेशनल हाईवे पर एक पेट्रोल पंप का निर्माण कार्य जारी है जबकि इसके चंद कदम की दूरी पर ही दूसरा पेट्रोल पंप पहले से ही संचालित हो रहा है।
पड़ोसी पेट्रोल पंप के मैनेजर धर्मवीर पांचाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि निर्माणाधीन पेट्रोल पंप की शिकायत सम्बंधित विभागों में की गयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माणाधीन पेट्रोल पंप मानकों के विपरीत लगाया जा रहा है साथ ही संबंधित विभाग की एनओसी भी पेट्रोल पंप स्वामी को नही मिली हैं, इसके बावजूद पेट्रोल पंप का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने बताया बायलॉज के मुताबिक एक लाईन में एक पेट्रोल पंप से दूसरे पेट्रोल पंप की दूरी 1 किलोमीटर होनी चाहिए जबकि करीब 175 मीटर की दूरी पर ही ये पेट्रोल पंप लगाया जा रहा है। इसके साथ ही पेट्रोल पंप की आड़ में नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण किया गया है जो यातायात को प्रभावित करने का काम करेगा।
वही कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष आशीष सैनी ने भी उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के सम्बंध में कार्रवाई की मांग की है। आशीष सैनी ने बताया कि नियमों के विरुद्ध लगाए जा रहे पेट्रोल पंप से भ्र्ष्टाचार की बू आ रही है। अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते इस तरह के भ्र्ष्टाचार जन्म लेते है जो एक समय मे बड़ा विकराल रूप धारण कर लेते है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच कर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने कहा एक तरफ तो हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारी शहर भर में नियमों के विपरीत होने वाले अवैध निर्माणों के खिलाफ आए दिन सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कारवाई करते हैं लेकिन रायपुर में बनने वाले इस पेट्रोल पंप पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है। ऐसा तब हो रहा है जब विभाग ने निर्माण कार्य की कोई अनुमति नही दी। इस संबंध में एचआरडीए के अधिकारी से वार्ता के बाद पता चला कि विभाग ने इस सम्बंध में शासन को पत्र भेजा हुआ है जिसके बाद कंपाउंड की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी लेकिन सवाल ये है कि ये कार्यवाही तब अमल में लाई जाएगी जब निर्माण कार्य मुकम्मल हो चुका होगा। आख़िर समय रहते विभाग अपने कार्य के प्रति क्यों सजगता नही दिखाते ये एक बड़ा सवाल है।