“आईपीएस कॉलेज में फार्मासिस्ट दिवस की धूम, छात्रों ने सीखा जिम्मेदारी और सेवा का संदेश..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ (IPS) में डी.फार्मा विभाग द्वारा गुरुवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने प्रेरणादायी भाषण प्रस्तुत किए और केक काटकर दिन को यादगार बनाया।कार्यक्रम के दौरान डी.फार्मा फैकल्टी शिवम कम्बोज और साक्षी मैम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन फार्मासिस्टों की जिम्मेदारी और उनके योगदान को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट केवल दवाइयाँ उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं होते, बल्कि वे डॉक्टर और मरीज के बीच एक अहम सेतु का कार्य करते हैं।
इस मौके पर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों और समाज के प्रति जिम्मेदारी को समझने का अवसर प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में कॉलेज के रजिस्ट्रार अनुपम सिरसवाल, अमित राधे, वक़ार इक़बाल, आयशा असद, विजुल मलिक, पिंकी सैनी, सरिता, गोरखनाथ सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। समारोह ने छात्रों में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया। साथ ही उन्हें फार्मासिस्ट के वास्तविक महत्व और दायित्व को गहराई से समझने का अवसर मिला।