अपराधउत्तराखंडराजनीतिहरिद्वार

“फूलन देवी की बहन ने “शेर सिंह राणा से मिलाया हाथ, बनी प्रभारी….

रुड़की निवासी शेर सिंह ने दिल्ली में की थी दस्यु सुंदरी फूलन देवी की हत्या..

“फूलन देवी की बहन ने “शेर सिंह राणा से मिलाया हाथ, बनी प्रभारी….

: रुड़की निवासी शेर सिंह ने दिल्ली में की थी दस्यु सुंदरी फूलन देवी की हत्या

:विज्ञापन
:विज्ञापन

पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: मोहब्बत और सियासत में सब कुछ मुमकिन है। यह बात दस्यु सुंदरी और समाजवादी पार्टी की सांसद रही फूलन देवी की छोटी बहन मुन्नी देवी पर बिल्कुल सटीक बैठती है। मुन्नी देवी अपनी बहन के हत्यारोपी शेर सिंह राणा के साथ मिल गई हैं। राणा ने मुन्नी देवी को अपनी पार्टी का सह प्रभारी बनाया है। इतना ही नहीं वह बुधवार को हरिद्वार में शेर सिंह राणा की माता व पार्टी प्रभारी सत्यवती राणा के साथ मीडिया से मुखातिब होकर खुद इसके पीछे का कारण बताएंगी।

गौरतलब है कि रुड़की निवासी शेर सिंह राणा ने 2001 में दिल्ली में गोली मारकर फूलन देवी की हत्या कर दी थी। जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेजा गया था। राणा नाटकीय घटनाक्रम के तहत जेल से फरार होने के बाद भेष बदल कर अफगानिस्तान चले गए थे। इन दिनों जमानत पर बाहर चल रहे शेर सिंह राणा ने कुछ समय पहले राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाई है। वह उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले हरिद्वार में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन कर शक्ति प्रदर्शन भी कर चुके हैं। अब राणा ने फूलन देवी की छोटी बहन मुन्नी देवी को साथ लाकर सबको चौंका दिया है। शेर सिंह राणा ने मुन्नी देवी को अपनी पार्टी का सह प्रभारी बनाते हुए महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बुधवार को शेर सिंह राणा की माता सत्यवती राणा और मुन्नी देवी संयुक्त रूप से हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों के सामने पार्टी की भावी योजनाओं को रखेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!