
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले पिल्ला गैंग पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा कस दिया है। कनखल क्षेत्र में खुलेआम गोलियां बरसाकर खौफ़ पैदा करने वाले इस गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने नाजायज असलाह के साथ गिरफ्तार किया है। इससे पहले गैंग लीडर को भी दबोचकर जेल भेजा जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए गैंग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कप्तान ने साफ कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले किसी भी गैंग को बख्शा नहीं जाएगा।
थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार दबिश देते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। सीआईयू टीम की मदद से पुलिस ने श्री यंत्र पुल से बैरागी कैंप जाने वाले रास्ते पर दबिश देकर तीन बदमाशों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस, एक पल्सर मोटरसाइकिल और एक चाकू बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिनव पुत्र जितेन्द्र (गुरुकुल भगवतीपुरम), अरुण उर्फ बोडा पुत्र राजकुमार (जगजीतपुर शिवपुरी मोहल्ला) तथा एक नाबालिग के रूप में हुई है। पूछताछ में तीनों ने खुद को पिल्ला गैंग का सदस्य बताते हुए स्वीकार किया कि 15 सितंबर को जगजीतपुर और कनखल इलाके में की गई फायरिंग में वे शामिल थे।
इससे पहले 16 सितंबर को पुलिस ने गैंग सरगना भानु भारद्वाज पुत्र अनिल कुमार (ग्राम भोगपुर, थाना लक्सर) को तमंचा और बाइक समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस के अनुसार, यह गैंग लगातार कनखल क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था। अब पूरे नेटवर्क की गहन पड़ताल की जा रही है और गैंग के बाकी सदस्यों को भी पुलिस की टारगेट लिस्ट में शामिल कर लिया गया है।
पुलिस टीम में शामिल….
प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह, एसएसआई नितिन चौहान, उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक, हेडकांस्टेबल सन्नी सिंह, कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह रावत, कांस्टेबल प्रलव चौहान, कांस्टेबल उमेद सिंह, चालक उमेश गिरी, समेत सीआईयू टीम हरिद्वार शामिल रही।



