वार्ड नंबर 41 से कांग्रेस प्रत्याशी अरशद ख्वाजा और वार्ड नंबर 44 से वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारी की बड़ी जीत..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 41 से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अरशद ख्वाजा भारी वोटो से जीते हैं। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी इकबाल उर्फ मुन्ना को लगभग 648 वोट से हराया है। अरशद ख्वाजा को एक तरफ वोट मिले हैं। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय वार्ड 41 की जनता को दिया है। दूसरी तरफ वार्ड नंबर 44 से निर्दलीय प्रत्याशी वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारी ने जीत दर्ज कराई है। इस बार से भाजपा से लेकर कांग्रेस और निर्दलीय और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों का सीधा मुकाबला अहसान अंसारी से था। वहीं, वार्ड नंबर 35 से कांग्रेस प्रत्याशी अंजू विजयी हुई हैं। इस पूरे चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही वार्ड नंबर 40 के चाचा भतीजे की लड़ाई में आखिरकार चाचा पूर्व दर्जाधारी नईम कुरैशी का पलड़ा भारी रहा है। उनके बेटे आरिफ कुरैशी की पत्नी जहांआरा कुरैशी जीत गई हैं।