हरिद्वार

“धर्मनगरी पहुंचे अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह ग़र्ग़ाज़ का भव्य स्वागत, गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी के मूल स्थान को लेकर एकजुटता और संघर्ष का संदेश..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी पहुंचे श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह ग़र्ग़ाज़ का सिक्ख समाज ने जोरदार स्वागत किया। अपने दो दिवसीय दौरे पर जगह जगह गुरुद्वारों में सिक्ख समाज के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने प्रेमनगर चौक स्थित निर्मल विरक्त कुटिया के ऐतिहासिक गुरुद्वारे में माथा टेका और पंचपुरी के समस्त गुरुद्वारों के प्रधान, सचिव ने बैठक में भेंटवार्ता कर गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी के लिए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी धरना स्थल का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह ग़र्ग़ाज़ ने कहा कि गुरु महाराज की शिक्षा का घर घर प्रचार के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।किसी भी संघर्ष के लिए सबसे पहले सभी को एकजुट होना चाहिए। सरकार भी तभी बात मानती है जब एकजुट होकर गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे। इस संघर्ष में स्थानीय लोगों के साथ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदैव साथ है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की समस्याएं सुनी हैं जिसे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के समक्ष रखा जाएगा। बाबा पंडत, सूबा सिंह ढिल्लो ने कहा कि जब तक शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सरकार से वार्ता नहीं की जाएगी तब तक सरकार गुरुद्वारे का मूल स्थान आवंटित नहीं करेगी। सरकार द्वारा कमेटी भी बनाई गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि जल्द से जल्द सरकार गुरुद्वारे के लिए मूल स्थान आवंटित करे। पिछले 9 वर्षों से लगातार शांतिपूर्वक धरना दिया जा रहा है लेकिन सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही। इस अवसर पर उज्जल सिंह सेठी, हरभजन सिंह, सुखदेव सिंह, लाहौरी सिंह, अनूप सिंह सिद्धू, मनमोहन सिंह, सतपाल सिंह, हरमोहन सिंह, बलविंदर सिंह, मंजीत सिंह, संत बलजिंदर सिंह शास्त्री, हरभजन सिंह, विक्रम सिंह, करमजीत सिंह, हरमोहन सिंह, परमिंदर सिंह, गुरदयाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, गुरबाज सिंह, सोनू सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!