पंच👊नामा
पिरान कलियर: नगर पंचायत चुनाव का शोर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, और हर दिन चुनावी माहौल में नई सरगर्मियां देखने को मिल रही हैं। वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय प्रत्याशी अमजद मलिक ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उनकी युवा टीम ने कमान संभालते हुए डोर-टू-डोर प्रचार अभियान छेड़ रखा है, जहां वे मतदाताओं से अमजद मलिक के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।
—————————————
युवा टीम ने संभाली कमान…..अमजद मलिक के प्रचार अभियान में युवा टीम ने अहम भूमिका निभाई है। उनकी टीम पूरे जोश और जज़्बे के साथ हर गली-मोहल्ले में पहुंच रही है। वे मतदाताओं से संवाद कर रहे हैं और उन्हें भरोसा दिला रहे हैं कि अगर अमजद मलिक को समर्थन मिलता है, तो वार्ड में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। युवा कार्यकर्ता न केवल वोट मांग रहे हैं, बल्कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की रूपरेखा भी जनता के सामने रख रहे हैं।
—————————————
हर घर जाकर समर्थन जुटा रहे हैं अमजद मलिक…..अमजद मलिक ने भी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वे स्वयं समर्थकों के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं का समर्थन जुटाने में जुटे हैं। वे अपने वार्ड के नागरिकों को अपने एजेंडे और विकास योजनाओं से अवगत करवा रहे हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र में सड़क, जल निकासी, स्वच्छता और अन्य बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।
—————————————
विरोधियों के लिए बढ़ाई चुनौती….अमजद मलिक की टीम के जोशीले प्रचार अभियान ने विरोधी खेमे में हलचल मचा दी है। विरोधी उम्मीदवारों के लिए यह चुनाव अब और भी कठिन होता जा रहा है। जनता के बीच अमजद मलिक की बढ़ती लोकप्रियता ने चुनाव को रोमांचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है।जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, चुनावी मैदान में प्रत्याशियों के बीच मुकाबला और भी दिलचस्प होता जा रहा है। अब देखना यह होगा कि अमजद मलिक की यह रणनीति और युवा टीम का जोश उन्हें जीत की मंजिल तक पहुंचा पाता है या नहीं।