पंच👊नामा
पिरान कलियर: नगर पंचायत चुनावों की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। वार्ड नम्बर 9 से निर्दलीय प्रत्याशी परवीन अब्बासी पत्नी साकिर अब्बासी ने चुनाव प्रचार अभियान को तेज़ कर दिया है। अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर उन्होंने लोगों से संपर्क साधा और अपने चुनाव चिन्ह “ऊन का गोला” पर वोट डालने की अपील की। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि अगर वह चुनाव जीतती हैं तो क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगी।परवीन अब्बासी के समर्थन में उनके पति साकिर अब्बासी, सगीर अब्बासी और तौसीफ अब्बासी सक्रिय रूप से प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। तौसीफ अब्बासी ने बताया कि उन्हें क्षेत्र के मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता अब विकास के लिए बदलाव चाहती है और परवीन अब्बासी को एक सशक्त नेतृत्व के रूप में देख रही है। चुनावी प्रचार के दौरान परवीन अब्बासी ने कहा, “मेरी प्राथमिकता वार्ड के विकास के साथ-साथ हर घर की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना है। मैं हर वर्ग के हितों का ध्यान रखूंगी और पारदर्शिता के साथ काम करूंगी। “स्थानीय नागरिकों का रुझान भी इस चुनाव में दिलचस्प होता जा रहा है। जनता बुनियादी सुविधाओं के मुद्दों को लेकर सजग है, जिसमें जल निकासी, साफ-सफाई और सड़क निर्माण जैसी समस्याएं शामिल हैं। ऐसे में वार्ड नम्बर 9 का यह चुनाव दिलचस्प मोड़ पर है, जहां परवीन अब्बासी ने विकास को मुख्य एजेंडा बनाकर अपनी उम्मीदवारी को मजबूत किया है।