“कांवड़ मेले की सुरक्षा को लेकर पिरान कलियर पुलिस का एक्शन मोड: BSF और डॉग स्क्वाड संग संवेदनशील क्षेत्रों में चलाया सघन चेकिंग अभियान, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: प्रचलित कांवड़ मेले के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के उद्देश्य से पिरान कलियर थाना पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ मैदान में डटी हुई है। शुक्रवार को पिरान कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) व डॉग स्क्वाड (स्वान दल) के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान के तहत तिरछा पुल धनौरी, बेडपुर चौक, कलियर चौक, पीपल चौक, व बाजुहेड़ी पुल जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा बलों ने सघन चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थानों और ढाबों पर मौजूद वस्तुओं को बारीकी से खंगाला गया। वहीं डॉग स्क्वाड ने भी हर संदेहास्पद स्थान की बारीकी से जांच की।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु अथवा गतिविधि नहीं पाई गई। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण व सुरक्षित बनाने के लिए
पिरान कलियर पुलिस सतत रूप से गश्त और निगरानी कर रही है। उन्होंने यह भी अपील की कि यदि किसी को कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।