
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार जनपद में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। सोशल मीडिया पर हाथ में तमंचा लेकर रील बनाकर खुद को ‘डॉन’ समझने वाले एक युवक की हकीकत उस वक्त खुल गई, जब सिडकुल पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान धर दबोचा। अवैध हथियार की नुमाइश अब सलाखों के पीछे पहुंचने की वजह बन गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में जनपदभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत असामाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों और अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जिसका असर अब ज़मीन पर दिखाई देने लगा है।
इसी क्रम में कोतवाली सिडकुल प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना सिडकुल क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना सिडकुल पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस आरोपी से अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की कर रही है और अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण….
अंजुल पुत्र कुर्बान, निवासी धर्म कांटा की मस्जिद के निकट, यूनियन बैंक के पास, रावली महदूद, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार।
बरामदगी….
एक अदद तमंचा 315 बोर
एक अदद जिंदा कारतूस
पुलिस टीम….
अपर उप निरीक्षक अनिल सैनी
कांस्टेबल रोहित
कांस्टेबल जितेन्द्र तोमर



