हाईवे पर गड्ढों ने थामी वाहनों की रफ्तार, भीषण जाम से श्रद्धालु-यात्री परेशान, पुलिस भी हलकान..
लापरवाही एनएचएआई की, झेल रही पुलिस, खामियाजा भुगत रहे श्रद्धालु-पर्यटक और आम यात्री..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: यात्रा सीजन लगभग खत्म होने को है, लेकिन श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ है कि कम होने का नाम नहीं ले रही है। हर वीकेंड पर उमड़ने वाली भीड़ पुलिस प्रशासन की अग्नि परीक्षा ले रही है। लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी एनएचएआई की लापरवाही के कारण हो रही है। इन दिनों सड़कों की हालत बद से बदतर है। जगह-जगह गहरे गड्ढों के कारण वाहन धीरे धीरे चलने को मजबूर है। जिससे भीषण जाम की समस्या पैदा हो रही है। शंकराचार्य चौक से लेकर चंडी चौक और चंडीघाट पुलिस चौकी तक सड़कों में सबसे ज्यादा गड्ढे हैं।
यही वजह है कि क्षेत्र में सबसे ज्यादा जाम लग रहा है। थाना कोतवाली की पुलिस के अलावा यातायात पुलिस और सीपीयू की टीम में लगातार यातायात व्यवस्था सुचारु कराने की जद्दोजहद में लगी हैं, लेकिन सड़कों की खस्ता हालत के कारण वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं।
गड्ढों में बारिश का पानी भरा होने के कारण यह जानलेवा भी बन सकते हैं। लेकिन सब कुछ मालूम होने के बावजूद एनएचएआई अफसर के कानों पर जून रंगने को तैयार नहीं है।

आज सुबह से ही शंकराचार्य चौक से लेकर उत्तरी हरिद्वार और चंडी पुल से लेकर चंडी देवी मंदिर तक भीषण जाम की समस्या बनी हुई है। बारिश के कारण जगह-जगह गड्ढे और किनारों से सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। जिससे हादसों का डर भी बना हुआ है। खराब मौसम के कारण यदि सड़कों का निर्माण नहीं हो सकता है, मगर हादसों की रोकथाम के लिए मरम्मत का कार्य तो कराया जा ही सकता है। फिलहाल हरिद्वार में गड्ढों के कारण यातायात की अव्यवस्था परेशानी का सबब बनी हुई है। एनएचएआई अधिकारी सुरक्षित यातायात के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दावों पर भी बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं।
